आईफोन में कई ऐसे फीचर हैं, जिनके बारे में सभी यूजर्स को जानकारी नहीं होती है।
आईफोन में ऐप्स कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Thom Bradley
Apple ने बीते महीने iPhone 17 सीरीज से लेकर नया स्लिम आईफोन iPhone Air लॉन्च किया है। लेटेस्ट आईफोन में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। आज हम एक ऐसे फीचर की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में शायद बहुत से यूजर्स को जानकारी नहीं होगी। जी हां जब हम आईफोन में एक साथ कई ऐप डाउनलोड करते हैं तो स्क्रीन पर सभी ऐप्स डाउनलोड होती हुई नजर आती हैं। अब कोई ऐप आपके लिए बेहत जरूरी हो सकती है, जिसे आप पहले डाउनलोड करना चाह सकते हैं और किसी को सबसे आखिर में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको यह मैनेज करना नहीं आ रहा है तो हम आपको ऐप डाउनलोड करने में प्राथमिकता देने के लिए एक सीक्रेट फीचर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
सबसे पहले आपको अपना एप्पलआईफोन लेना है और उसमें ऐप्स को डाउनलोड करना है। आप एक बार में अपने आईफोन में एक ऐप या फिर कई ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
जब आपके आईफोन में ऐप्स डाउनलोड हो रहे हों और आप उन ऐप्स में से किसी एक को पहले डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस करना है, जिसे आप पहले डाउनलोड करना चाहते हैं। लॉन्ग प्रेस करने के बाद नया विकल्प खुलेगा, जिसमें Prioritise Download पर क्लिक करना है।
Prioritise Download पर क्लिक करने के बाद आपके आईफोन में वो ऐप तेज और पहले डाउनलोड होगी, जिसे आपने प्रायरटाइज किया है। चाहे बैकग्राउंड में एक साथ कई ऐप्स पहले से डाउनलोड हो रही हों।
इसके अलावा आप अन्य किसी डाउनलोड हो रही ऐप पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो नया विकल्प खुलेगा। फिर स्क्रीन पर नजर आ रहे नए विकल्पों में कैंसल डाउनलोड पर क्लिक करके उसे डाउनलोड होने से हटा सकते हैं, पाउज डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड होने से रोक सकते हैं। या फिर प्रायरटाइज डाउनलोड पर क्लिक करके सबसे पहले उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी