घर के लिए बेस्ट वाई-फाई राउटर का चयन कैसे करना चाहिए।
Photo Credit: Unsplash/TechieTech Tech
राउटर को सही दिशा में लगाने पर इंटरनेट स्पीड मे सुधार होता है।
जब आप घर पर स्मार्ट टीवी मेंर कंटेंट देख रहे हैं या स्मार्टफोन चलाते वक्त इंटनरेट स्पीड स्लो हो जाए या ठीक से काम न करे तो बहुत परेशानी हो जाती है। सबसे पहले ख्याल आता है कि राउटर को ऑन या ऑफ करके दिक्कत को ठीक कर सकते हैं। ऐसे भी सुधार न हो तो नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क किया जा सकता है। हर बार नेटवर्क प्रोवाइडर की ओर से ही दिक्कत नहीं होती है। अगर आप वाई-फाई को ऑन और ऑफ करके भी देख लिया और फिर भी इंटरनेट स्पीड में सुधार न हो तो उसके बाद भी कई ऐसी चीजें हैं, जिनमें बदलाव करके आप इंटरनेट की स्पीड को ठीक कर सकते हैं। यहां हम आपको घर के लिए बेस्ट राउटर कैसे चुने और राउटर कहां और कैसे इसके बारे में बता रहे हैं।
Wi-fi राउटर को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जिससे पूरे घर में नेटवर्क की पहुंच हो। किसी बंद जगह पर रखने से नेटवर्क में रुकावट आ सकती है। राउटर को दिवार के पास नहीं लगाना चाहिए। आप घर के बीचों-बीच राउटर लगा सकते हैं। कभी भी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर,टीवी या बड़े फर्नीचर के पास राउटर नहीं लगाना चाहिए।
वाई-फाई राउटर में अगर एक एंटीना है तो आप उसे जहां पर ज्यादा नेटवर्क की जरूरत है, उस तरफ कर सकते हैं। अगर कई एंटीना हैं तो आप वर्टिकल, होरिजोंटल और अलग-अलग साइड में कर सकते हैं। कई राउटर बिना एंटीना के भी आते हैं तो उसमें ऐसा कोई विकल्प नहीं मिलता है। राउटर के एंटीना को हमेशा घर में उस ओर करना चाहिए जहां आपका टीवी या अन्य डिवाइस सबसे ज्यादा उपयोग होते हैं।
वाई-फाई राउटर खरीदते वक्त इन बातों पर दें ध्यान, अपने घर के लिए राउटर लेते हुए कई बातों पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है। इन बातों के साथ आप वाई-फाई राउटर चुनते हुए अपनी जरूरतों का अंदाजा लगा सकते हैं:
इंटरनेट स्पीड की कंपेटिबिलिटी
वाई-फाई राउटर खरीदते वक्त यह ध्यान देना चाहिए कि वह आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रदान की जाने वाली स्पीड का सपोर्ट करता हो। अगर आपने 500 mbps की स्पीड वाला प्लान लिया तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके द्वारा चुना गया राउटर कम से कम उस स्पीड का सपोर्ट करे।
कवरेज एरिया
घर के लिए वाई-फाई राउटर उसके साइज पर निर्भर करता है। अगर आपका घर बड़ा तो मेश वाई-फाई सिस्टम की जरूरत होती है, वहीं छोटों घरों में सिंगल-बैंड वाले एक राउटर से काम चल सकता है।
राउटर बैंड का चयन
घर के लिए वाई-फाई राउटर का चयन करते हुए आपको यह ध्यान देना है कि सिंगल, ड्यूल या ट्राई-बैंड राउटर में से कौन सा बेहतर रहेगा। ड्यूल बैंड कई डिवाइस वाले घरों के लिए बेस्ट रहेगा, क्योंकि ये सिंगल और ट्रिपल बैंड राउटर के मुकाबले में बेहतर परफॉर्मेंस करते हैं।
कितने डिवाइस होंगे कनेक्ट
घर के लिए राउटर लेते वक्त इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप घर में एक साथ कितने डिवाइस उपयोग करते हैं। MU-MIMO टेक्नोलॉजी वाला राउटर एक से ज्यादा डिवाइस को आसानी से मैनेज कर सकता है।
सिक्योरिटी फीचर्स
अपने घर के लिए सही राउटर चुनते हुए सिक्योरिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। WPA3 एन्क्रिप्शन और पैरेंटल कंट्रोल वाला राउटर आपके नेटवर्क को सिक्योर रखने में मदद करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा रहेगा बेस्ट
स्लो इंटरनेट स्पीड हो जाएगी तेज, ऐसे ऐसे लगाएंगे राउटर, घर के लिए बेस्ट राउटर का ऐसे करें चयन
Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च