आप किसी भी मैक और विंडोज पर पिछले सभी कनेक्ट हुए वाई-फाई नेटवर्क के पासवर्ड कैसे खोज सकते हैं।
वाई-फाई का पासवर्ड सिस्टम पर आसानी से खोजा जा सकता है।
Photo Credit: Unsplash/Nubelson Fernandes
अगर आप वाई-फाई से डिसकनेक्ट हो जाएं और दोबारा कनेक्ट करना पड़े तो यह प्रक्रिया काफी बोझिल हो सकती है, क्योंकि आपको वो पासवर्ड दोबारा डालना पड़ सकता है , जिसका उपयोग आपने लंबे समय से नहीं किया होगा। अगर वाई-फाई से कनेक्शन हटा तो ऑनलाइन न होने की वजह से कोई काम नहीं हो पाता है। हालांकि, इसमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैक या विंडोज डिवाइस पर आप अपने सेव किए गए वाई-फाई पासवर्ड को कुछ ही सेकंड में खोज सकते हैं। आपके पासवर्ड आपके कंप्यूटर में सेव है, इसके लिए किसी के साथ साझा करने की जरूरत नहीं है। आइए वाई-फाई पासवर्ड को दोबारा पाने का आसान तरीका जानते हैं।
Mac पर आपके द्वारा दर्ज किया गया और सेव किया गया हर पासवर्ड कीचेन एक्सेस में सेव होता है, जो Mac के लिए पासवर्ड मैनेजमेंट सिस्टम है। इसमें वाई-फाई नेटवर्क पासवर्ड भी शामिल हैं। कीचेन एक्सेस ऐप खोलने के लिए सर्च फीचर का उपयोग करें और ये काम करें:
1. सबसे पहले बाएं साइडबार में वाई-फाई पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद उस वाई-फाई नेटवर्क को खोजना है और चयन करना है, जिसका पासवर्ड आपको चाहिए।
4. या स्कैन करके किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए QR कोड पॉप-अप देखने के लिए शो पर क्लिक करना है।
विंडोज पर आप जिस वाई-फाई नेटवर्क से वर्तमान में जुड़े हैं, उसका पासवर्ड खोजना आसान है, लेकिन सभी स्टोर वाई-फाई पासवर्ड पाने में थोड़ा समय लग सकता है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। आप जिस वाई-फाई नेटवर्क से वर्तमान में विंडोज पर जुड़े हैं, उसका पासवर्ड कैसे खोजें:
1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है और फिर कंट्रोल पैनल पर जाना है, फिर नेटवर्क और इंटरनेट फिर नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर (विंडोज 11) या सेटिंग्स पर जाना है, फिर नेटवर्क और इंटरनेट पर जाना है, उसके बाद स्टेटस और नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर (विंडोज़ 10) पर जाना है।
2. कनेक्शन के आगे ब्लू कलर में हाइलाइट किए गए अपने वाई-फाई नेटवर्क के नाम पर क्लिक करना है।
3. खुले हुए वाई-फाई स्टेटस पेज में वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करना है और फिर सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करना है।
4. सबसे आखिर में अपने वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड दिखाने के लिए शो कैरेक्टर के आगे दिए गए बॉक्स को चेक करना है।
1. अपने डेस्कटॉप पर टास्कबार में विंडोज आइकन पर राइट-क्लिक करना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी