अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक नहीं है या फिर आपका वाई-फाई बार-बार बंद हो रहा हो तो हो सकता है कि आपका नेटवर्क बहुत स्लो हो।
Photo Credit: Unsplash/TechieTech Tech
अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक नहीं है या फिर आपका वाई-फाई बार-बार बंद हो रहा हो या कुछ खास डिवाइस अचानक डिस्कनेक्ट हो रहे हों तो हो सकता है कि आपका नेटवर्क बहुत स्लो हो। इसके अलावा आप दिन के कुछ खास समय पर ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। अगर आपको इंटरनेट स्पीड की समस्या है तो आप उसे भी तेज कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप ऑनलाइन हो सकते हैं और इंटरनेट स्पीड में सुधार कर सकते हैं।
इंटरनेट बंद होने पर क्या करें
सबसे पहले आपको राउटर और डिवाइस को रीबूट करना चाहिए। अगर आपके सभी डिवाइस से इंटरनेट कनेक्शन हट गया है तो आपको इसे बंद करके फिर से ऑफ करके देख सकते हैं। वहीं अगर दूसरे गैजेट अभी भी कनेक्टेड हैं तो आपको अपने डिवाइस को पावर साइकल करना होगा। अगर कनेक्शन नहीं हो पा रहा है तो अपने राउटर और मॉडेम को पावर साइकल करना पड़ेगा।
राउटर और मॉडेम को बंद करें
राउटर को पूरी तरह से अनप्लग करना है। कम से कम 30 सेकेंड इंतजार करना चाहिए। डिवाइस को अनप्लग करते हुए पावर स्विच को ऑन करना है, जिससे बची हुई पावर पूरी तरह से निकल जाए। फिर वापस प्लग इन करना है और ऑन करना है। मॉडेम और राउटर को रीस्टार्ट और रीकनेक्ट होने में थोड़ा समय लगेगा। अगर आपको किसी खास डिवाइस जैसे टीवी या पीसी को कनेक्ट करने में दिक्कत हो रही है तो उसे ठीक से पावर साइकल करना होगा।
सभी डिवाइस वापस ऑन होने पर आप अपने वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन फिर भी इंटरनेट एक्सेस नहीं मिल रहा है तो आपको अपने राउटर या मेश सिस्टम में लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपने राउटर ऐप को खोलना और अपने इंटरनेट कनेक्शन के स्टेटस को चेक करना है। अगर इंटरनेट एक्सेस नहीं है तो आपको अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करना होगा। इसके अलावा केबल को भी चेक कर सकते हैं।
ईथरनेट केबल
अगर आपने हाल ही में अपना राउटर ट्रांसफर किया है या केबल बदली है तो आपके राउटर और मॉडेम के बीच की ईथरनेट केबल खराब हो सकती है, तो इसको अच्छे से ठीक कर सकते हैं। ईथरनेट केबल को दोनों सिरों से निकालना है और फिर से लगाना है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि केबल ढीली तो नहीं है। केबल में किसी भी प्रकार की खराबी को चेक कर सकते हैं। आप एक अलग केबल भी उपयोग कर सकते हैं। सस्ती या घटिया क्वालिटी वाली केबल जल्दी खराब हो सकती है या बार-बार दिक्कत कर सकती है। इससे इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है। बीच-बीच में इंटरनेट बंद हो सकता है या इंटरनेट कनेक्शन कट सकता है। ऐसे में एक अतिरिक्त केबल रख सकते हैं और अच्छे कनेक्शन के लिए सही केबल खरीदनी चाहिए।
राउटर को ठीक जगह रखें
आपका राउटर वाई-फाई सिग्नल को सभी जगहों पर भेजता है। इसलिए इसे घर के बीचोंबीच रखना सबसे ज्यादा सही रहता है। आप अपने राउटर को ऊंचाई पर, बुकशेल्फ या कैबिनेट के ऊपर या छत के पास दीवार पर लगा सकते हैं। राउटर को खुले में रखना चाहिए। कभी भी कैबिनेट में बंद करने या टीवी के पीछे छिपाना नहीं चाहिए, क्योंकि इससे सिग्नल की पावर कम हो जाएगी। अगर आपके राउटर में एडजस्टेबल एंटीना है तो उसे एडजस्ट करके देखा जा सकता है।
स्पीड टेस्ट करके देखें
कई बार आपके नेटवर्क की स्लो स्पीड की वजह आपका डिवाइस हो सकती है। इंटरनेट स्पीड की जांच करना जरूरी है। आप अपने वेब ब्राउजर के सर्च बॉक्स में स्पीड टेस्ट टाइप करके स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। कुछ राउटर और मेश सिस्टम में बिल्ट-इन स्पीड टेस्ट की सुविधा भी होती है, जिससे आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) आपको वह स्पीड दे रहा है जिसके लिए आप पेमेंट कर रहे हैं। अगर इंटरनेट स्पीड ठीक लग रही है, लेकिन आपका ब्राउजर स्लो चल रहा है, तो आपको ब्राउजर कैश क्लियर करने और दिक्कत पैदा करने वाले प्लग-इन को बंद करने या मैलवेयर स्कैन करने की जरूरत हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन