दुनिया के जाने-माने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने सेंट (भेजे) हुए मैसेज को एडिट करने की सुविधा को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने मई के शुरू में इस फीचर की टेस्टिंग मोबाइल ऐप और वॉट्सऐप वेब पर शुरू की थी। अब हाल ही में घोषणा की गई है कि यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है। नया फीचर एप्पल डिवाइस में मैसेज ऐप पर भी समान काम करता है। इसके लिए यूजर्स के पास एक छोटी विंडो होगी जिसके दौरान भेज हुए मैसेज को वॉट्सऐप पर एडिट किया जा सकता है। आइए वॉट्सऐप पर सेंट मैसेज को एडिट करने वाले फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वॉट्सऐप पर सेंट हुए एक टेक्स्ट मैसेज को आप कितनी भी बार एडिट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए समय सीमा सिर्फ 15 मिनट की है। यूजर्स सिर्फ समय सीमा के अंदर ही अपने अकाउंट से भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए रिसिवर द्वारा वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। वहीं वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप्स से मैसेज को एडिट करना फिलहाल इन ऐप्स के स्टेबल वर्जन पर उपलब्ध नहीं है।
WhatsApp के लिए नए एडिट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। अगर आप एक पावर यूजर हैं तो आप लेटेस्ट एपीके फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने एंड्रॉयड फोन पर साइडलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड और आईओएस पर वॉट्सऐप मैसेज कैसे करें एडिट:
आप जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उसका चयन करने के लिए प्रेस करके रखें।
आईओएस यूजर्स मैसेज कंटेक्स्ट मीनू से एडिट का चयन करें और एंड्रॉयड यूजर्स स्क्रीन के टॉप में दाएं किनारे पर थ्री डॉट मीनू से एडिट का चयन करें।
टेक्स्ट फील्ड में अपने नए मैसेज को दर्ज करें।
अपने एडिट हुए मैसेज को सेव करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के आगे ग्रीन चेक मार्क बटन पर टैप करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।