UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है जो भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है।
Photo Credit: Unsplash/Rajesh Rajput
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेज है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है जो भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड का उपयोग बैंक अकाउंट खोलने, इनकम टैक्स भरने, स्कूल में दाखिला, नई सिम कार्ड खरीदना, सरकारी योजनाओं के आवेदन आदि में किया जाता है। इसके अलावा आधार कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण के तौर पर भी होता है। भारत में सभी उम्र के लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, उसके बाद आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना भी अनिवार्य है। आइए बच्चे के आधार कार्ड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
ऑनलाइन प्रक्रिया करने के बाद आपको बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा। एनरोलमेंट के लिए आपको बच्चे के एड्रेस प्रूफ (पते का प्रमाण), आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान का प्रमाण) रिश्ते का प्रमाण और जन्मतिथि समेत सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे।
इसके साथ ही आपको आवेदन का रेफ्रेंस नंबर भी साथ रखना होगा। वहीं बाल आधार कार्ड डाउनलोड आवेदन का रेफ्रेंस नंबर भी साथ रखें। इसके बाद वहां पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाएगी। उसके बाद अगर बच्चे की उम्र 5 साल या उससे ज्यादा है तो बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी और उसे आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। अगर बच्चा 5 साल से कम आयु का है तो कोई बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाएगा। उसके बाद एक एनरोलमेंट नंबर के साथ कंफर्मेशन स्लिप मिलेगी। इसके जरिए आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर