iPhone 15 को ऑफर के तहत 40 हजार रुपये से भी कम दाम में आप घर ले जा सकते हैं।
Photo Credit: Pexels
iPhone 15 पर अब तक का सबसे धांसू ऑफर मिल रहा है।
क्रिसमस पर अगर आप iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस डील को बिल्कुल भी मिस न करें। iPhone को Croma पर सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन इस वक्त भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। iPhone 15 प्राइस यूं तो 59,990 रुपये है जिसमें इसका 128 जीबी वेरिएंट आता है। Croma पर इन दिनों Cromtastic December सेल चल रही है जिसके तहत इस फोन पर सबसे बड़ी छूट है, और इसे 40 हजार रुपये से भी कम दाम में आप घर ले जा सकते हैं। आइए बताते हैं पूरा ऑफर।
iPhone 15 Discount Offer Best Deal on Croma
iPhone 15 पर अब तक का सबसे धांसू ऑफर मिल रहा है। फोन को Croma पर भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Croma के अनुसार, iPhone 15 (128 GB) आमतौर पर Rs 59,990 रुपये में लिस्ट किया जाता है। लेकिन स्टोर डिस्काउंट के तहत फोन के MRP पर 3,410 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। बैंक ऑफर लगा दें तो फोन 2000 रुपये और सस्ता हो जाता है।
सबसे रोचक बात कि फोन पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जो पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में है, और डिस्प्ले पर, या बॉडी पर कोई फिजिकल डैमेज नहीं है, तो फोन को 14 हजार रुपये और सस्ते में खरीदा जा सकता है। साथ ही 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी लागू हो जाता है। इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 36,490 रुपये रह जाती है।
iPhone 15 के खास फीचर्स
iPhone 15 में Dynamic Island के साथ Super Retina डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Apple A16 बायोनिक चिप लगी है। यह फोन 48MP मेन कैमरा के साथ आता है। साथ में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में IP68 रेटिंग है जो इसे धूल और पानी से बचाती है। इसके अलावा इसमें वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 6-कोर सीपीयू लगा है। कंपनी इसके साथ 4 साल तक iOS अपडेट्स देने का वादा करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर