भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) दोनों ही सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर हैं। बीएसएनएल की सर्विस मुंबई और दिल्ली में छोड़कर देशभर के सभी सर्किल में एक्टिव है। अगर आप भी BSNL या फिर MTNL यूजर हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके बेहद काम आएगा। टेलीमार्केटिंग कॉल से यकीनन आप भी कभी ना कभी जरूर परेशान हुए होंगे। ऐसे में इस परेशानी को थोड़ा कम किया जा सकता है।
आज हम आप लोगों को अपने लेख द्वारा इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि कैसे आप अपने BSNL या MTNL नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट करने के तीन तरीके हैं- कॉल, एसएमएस और ऑनलाइन।
यह भी पढ़ें- अपने Vodafone नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को ऐसे करें एक्टिव BSNL या MTNL नंबर पर कॉल या SMS के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND सेवा
फोन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी बीएसएनएल या एमटीएनएल यूजर अपने नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सेवा को शुरू करा सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इन्हें फॉलो करें।
1) START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें। ऐसा करने से आपके BSNL या MTNL नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी।
2) 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा करना से आपके बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Airtel नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट करने का तरीका BSNL या MTNL नंबर पर DND सेवा एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका
बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट करने का ऑनलाइन तरीका मौजूद नहीं है। यदि आप जानते हैं तो कमेंट के जरिए हमारे साथ जानकारी को साझा कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।