Vu ने भारत में Vu Cinema Smart TV सीरीज़ के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं, जो हैं- 32 इंच एचडी रिजॉल्यूशन और 43 इंच फुल-एचडी रेंज। वीयू ने इस साल की शुरुआत में अल्ट्रा-एचडी रिजॉल्यूशन में तीन साइज़ पेश किए थे, लेकिन अब कंपनी छोटे और अधिक किफायती साइज़ में नए फीचर के साथ स्मार्ट टीवी लेकर आई है। वीयू सिनेमा टीवी के नए वेरिएंट की सेल 23 जून से Flipkart पर शुरू होगी।
Vu Cinema Smart TV price in India
नए वेरिएंट्स Flipkart पर
लिस्ट कर दिए गए हैं। 32 इंच Vu Cinema TV 1366x768 पिक्सल एचडी एलईडी स्क्रीन से लैस है और 43 इंच
वेरिएंट 1920x1080 पिक्सल फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आएगा। दोनों ही टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है और 40 वॉट साउंडबार-स्टाइल स्पीकर सिस्टम के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ Apple AirPlay दिया गया है। टीवी के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसका 43 इंच वेरिएंट आपको 21,999 रुपये में मिलेगा।
Vu Cinema Smart TV features and specifications
आपको बता दें, Vu Cinema TV रेंज सबसे पहले जनवरी में लॉन्च की गई थी, जिसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू थी। अब तक इस सीरीज़ के स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वेरिएंट में उपलब्ध थे। सभी वेरिएंट 4K स्क्रीन के साथ आए थे, इसके अलावा इसमें एचडीआर कॉन्टेंट सपोर्ट के साथ डॉल्बी विज़न फॉर्मेट भी मौजूद था।
हालांकि, अब कंपनी वीयू सिनेमा टीवी रेंज के कुछ प्रमुख फीचर्स छोटे स्क्रीन व किफायती स्क्रीन साइज़ टीवी के लिए लेकर आई है, जिसमें 40 वॉट फ्रंट-फायरिंग बिल्ट-इन साउंडबार, और एंड्रॉयड 9 पाई आदि फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें आपको वॉयस रिमोट के जरिए गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा।
Vu Cinema Smart TV competition
दिलचस्प बात यह है कि वीयू महंगे 4K Cinema TV रेंज के कुछ कोर फीचर्स अपने नए किफायती वेरिएंट्स में पेश कर रही है, जिसकी वजह से यह रेंज एंट्री-लेवल ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करेगी। इसके 32 इंच व 43 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये व 21,999 रुपये है, जिस वजह से यह टीवी इस मार्केट सेगमेंट में Xiaomi और Realme जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों को कड़ी टक्कर देंगे। हम वीयू सिनेमा टीवी के 50 इंच 4K वेरिएंट की साउंड क्वालिटी से काफी प्रभावित हुए थे और उम्मीद करते हैं कि यह किफायती मॉडल भी कुछ इसी तरह का अनुभव ग्राहकों को प्रदान करेंगे।
आपको बता दें, OnePlus भी जुलाई में किफायती स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। उम्मीद है कि इस लॉन्च के बाद वीयू को भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है।