Thor: Love and Thunder की टिकट भारत के इन शहरों में लाइव! जानें खास ऑफर्स और डिस्काउंट!

फिल्म को तायका वेट्टी (Thor: Ragnarok) ने निर्देशित किया है।

विज्ञापन
अखिल अरोड़ा, अपडेटेड: 17 जून 2022 14:43 IST
ख़ास बातें
  • फिल्म को तायका वेट्टी (Thor: Ragnarok) ने निर्देशित किया है।
  • भारत में मूवी इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में आएगी।
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड के अलावा Paytm पर भी हैं डिस्काउंट ऑफर्स

Thor: Love and Thunder 7 जुलाई को भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Thor: Love and Thunder की टिकट्स अब भारत में खरीदी जा सकती हैं। ये कुछ सिलेक्ट सिनेमा, फॉर्मेट और भाषा में उपलब्ध हैं। Disney Star ने कल शाम को चुपके से Marvel Cinematic Universe की बेसब्री इंतजार की जा रही मूवी की टिकट्स को टिकटिंग पार्टनर BookMyShow और Paytm के अलावा अधिकारिक वेबसाइट INOX पर भी ओपन कर दिया। Cinépolis और PVR Cinemas ने अभी तक टिकट ओपन नहीं की हैं। मूवी की टिकट 21 दिन पहले ही एडवांस में उपलब्ध करवा दी गई हैं। बड़ी फिल्मों के लिए अब यह ट्रेंड ही बन गया है कि टिकटों की बुकिंग लगभग एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है। डिज्नी ने इसकी शुरुआत Doctor Strange in the Multiverse of Madness के साथ की थी और टिकट 27 दिन पहले ओपन हो गई थी। Viacom18 ने इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए Top Gun: Maverick के लिए भी ऐसा ही किया और फिर Universal Pictures ने मौजूदा रिकॉर्ड को Jurassic World Dominion के साथ 32 दिन पर सेट कर दिया। 
 

Thor: Love and Thunder ticket prices and availability

खबर लिखे जाने के समय तक मूवी की टिकट कुछ चुनिंदा शहरों मुंबई, दिल्ली एनसीआर, पुणे, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ, नागपुर, वडोदरा, अमृतसर, उदयपुर और राजकोट में टिकट लाइव हो चुकी है। अब तक बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, सूरत, कोच्चि, कानपुर, इंदौर, भोपाल, लुधियाना, नासिक, पटना, विजाग, आगरा, मेरठ, औरंगाबाद और वाराणसी में टिकट लाइव नहीं हुई हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा की टिकट्स उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। फॉर्मेट की बात करें तो मूवी की टिकट्स इंग्लिश (3D और IMAX 3D) और हिंदी (3D) में उपलब्ध हैं। कीमत की बात करें तो यह निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं, कौन सी स्क्रीन चुनते हैं और किस टाइम की टिकट बुक करते हैं। इस सब के अनुसार टिकट के दाम 200 रुपये से 2000 रुपये तक जा सकते हैं।  

Thor: Love and Thunder ticket offers

क्रेडिट/डेबिट कार्ड के अलावा आप Paytm के माध्यम से मूवी टिकट खरीद कर भी पैसा बचा सकते हैं। पेटीएम कई तरह के मूवी पास भी ऑफर कर रही है। चार मूवी के लिए 200 रुपये वाले पास पर आप 100 रुपये तक बचा सकते हैं। चार मूवी के लिए 550 वाले पास पर आप 200 रुपये तक बचा सकते हैं और 1090 रुपये वाले पास पर 400 रुपये तक बचा सकते हैं। प्रत्येक की वैधता 30 दिनों की है। 

फिल्म को तायका वेट्टी (Thor: Ragnarok) ने निर्देशित किया है। उन्होंने इसके लिए जेनिफर कायटिन रॉबिन्सन (Unpregnant) के साथ सह-लेखक का काम भी किया है। Thor: Love and Thunder में क्रिस हेम्सवर्थ को थंडर थोर के देवता के रूप में दिखाया गया है। क्रिश्चियन बेल को नए विलेन Gorr के रूप में दिखाया गया है, जो देवताओं को खत्म करना चाहता है। टेसा थॉम्पसन को New Asgard के राजा Valkyrie के रूप में दिखाया है जो अपनी रानी की तलाश में है। जेमी अलेक्जेंडर को थोर के बचपन के दोस्त के रूप में और असगर्डियन योद्धा सिफ, वेट्टी को थोर के दोस्त के रूप में दिखाया है। क्रोनन ग्लैडीएटर कोर्ग, रसेल क्रो ओलंपियन राजा ज़ीउस के रूप में दिखाया है। और, नेटली पोर्टमैन को थोर की एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में दिखाया गया है।

Thor: Love and Thunder 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। भारत में मूवी इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  2. Oppo Reno 15 Pro Mini लॉन्च होगा 200MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक
  3. सस्ते स्मार्टफोन HMD Vibe 2 में होंगे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स! लॉन्च से पहले खुलासा
  4. 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 14 Pro 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
  5. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  6. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  7. एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ
  8. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  9. WhatsApp यूजर्स सावधान! GhostPairing से हैक हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे करें बचाव
  10. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.