यह स्टार्टअप फ्री में दे रहा है डुअल-स्क्रीन TV, लेकिन ध्यान रखनी होगी एक बात

यह TellyOS पर चलाता है, जो वर्तमान में Netflix या Amazon Prime Video जैसे ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन, कंपनी इसके साथ मुफ्त 4K Android TV स्टिक दे रही है, जिससे यूजर्स स्ट्रीमिंग सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह स्टार्टअप फ्री में दे रहा है डुअल-स्क्रीन TV, लेकिन ध्यान रखनी होगी एक बात

Telly एक नया स्टार्टअप है

ख़ास बातें
  • टीवी कंपनी के अपने TellyOS पर चलता है और 4K रिजॉल्यूशन से लैस आता है
  • Telly TV में मेन स्क्रीन 55-इंच साइज की है, जो 4K HDR पैनल से लैस है
  • नीचे की छोटा 10-इंच का डिस्प्ले है
विज्ञापन
आपने डुअल स्क्रीन मोबाइल फोन या लैपटॉप देखे होंगे, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि जमाना डुअल स्क्रीन टेलीविजन का आने वाला है। एक नए स्टार्टअप Telly ने बाजार में अपना पहला TV लॉन्च किया है, जो डुअल स्क्रीन डिजाइन के साथ आता है और एक अनूठे बिजनेस मॉडल के तहत फ्री में उपलब्ध है। इसमें बिल्ट-इन साउंडबार भी मिलता है। टीवी कंपनी के अपने TellyOS पर चलता है और 4K रिजॉल्यूशन से लैस आता है।

Telly ने सोमवार को अपना पहला TV लॉन्च किए जाने की घोषणा की और यह भी बताया कि इस टीवी पर स्टार्टअप करीब दो वर्षों से काम कर रहा था। इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप और एक साउंडबार शामिल है। दो स्क्रीन में से एक मेन स्क्रीन है, जहां आप अपना मुख्य कंटेंट देखेंगे, जबकि छोटी स्क्रीन विज्ञापन, समाचार, मौसम अपडेट, खेल का स्कोर जैसी सेकंडरी जानकारियां दिखाने का काम करेगी। जिसका मतलब है कि अब टीवी में भी मल्टी-टास्किंग होने वाली है।
 

Telly ने इस डुअल-स्क्रीन टेलीविजन के साथ एक अनूठा बिजनेस मॉडल पेश किया है, जिसके तहत कंपनी के अनुसार, इसे फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रहे कि आपको फ्री टीवी देने के बदले कंपनी आपको विज्ञापन दिखाएगी। Telly के एक अधिकारी ने The Verge को बताया कि टीवी के मेन स्क्रीन पर जो कुछ भी चल रहा होगा, उसमें विज्ञापन बाधा नहीं डालेंगे। इसके बजाय विज्ञापन निचली स्क्रीन पर चलेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि "जब आप टीवी का उपयोग नहीं कर रहे होंगे, तो विज्ञापन दोनों डिस्प्ले का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, Telly "टेली रिवार्ड्स" पर भी काम कर रही है, जो यूजर्स को ऑन-स्क्रीन पोल जैसी चीजों में भाग लेने के लिए Netflix या Starbucks जैसी सर्विस के लिए रिवॉर्ड कार्ड देगी।

एक और बात ध्यान रखने वाली है कि Verge के अनुसार, Telly की प्राइवेसी पॉलिसी कहती है कि "कंपनी यूजर द्वारा देखे जाने वाले ऑडियो या वीडियो की जानकारी या यूजर्स द्वारा टीवी देखने के समय की डिटेल्स को इकट्ठा कर सकती है। यहां तक कि इन जानकारियों में और भी कई चीजें शामिल है, जैसे आपके द्वारा क्या सर्च किया गया, आपने कौन सा बटन दबाया या टीवी इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति की फिजिकल रूप से उपस्थिति।"

अब, अगर कोई डेटा कलेक्शन के ऑप्शन को नहीं चुनता या उसे ऑफ कर देता है, तो उस व्यक्ति को या तो टीवी को वापस करना होगा डुअल-स्क्रीन टीवी के साथ साउंडबार सेटअप का पैसा देना होगा।

Telly TV में मेन स्क्रीन 55-इंच साइज की है, जो 4K HDR पैनल से लैस है, जबकि नीचे की छोटा 10-इंच का डिस्प्ले है। इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए बिल्ट-इन प्रीमियम साउंड बार भी है। इसमें तीन HDMI इनपुट, दो USB पोर्ट और ओवर-द-एयर प्रसारण देखने के लिए एक ट्यूनर है। इसमें साउंडबार के पास एक कैमरा भी दिया गया है, जो “फ्री एडवांस मोशन-ट्रैकिंग फिटनेस प्रोग्राम” को सपोर्ट करता है। इसमें Zoom भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि टीवी प्राइवेसी शटर के साथ आता है।

यह TellyOS पर चलाता है, जो वर्तमान में Netflix या Amazon Prime Video जैसे ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन, कंपनी इसके साथ मुफ्त 4K Android TV स्टिक दे रही है, जिससे यूजर्स स्ट्रीमिंग सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसके प्री-ऑर्डर अमेरिका में शुरू हो चुके हैं और भारत सहित अन्य मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर Telly ने फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Telly, Telly TV
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 Ultra फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस कंफर्म, मिलेगा अबतक का सबसे धांसू क्वाड कैमरा सेटअप!
  2. Apple का पहला फोल्डेबल फोन होगा हाइब्रिड डिवाइस! हुआ नया खुलासा
  3. iQOO 15 Pro पहली बार हुआ लीक, 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, घांसू कैमरा से होगा लैस!
  4. JBL Flip 7 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 14 घंटे की बैटरी, IP68 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  5. 3 करोड़ साल पुरानी खोपड़ी ने खोला 'भयानक शिकारी' का इतिहास!
  6. 30 हजार में आने वाले AC, Amazon पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
  7. Jio लाई भारत-पाक मैच के लिए धांसू प्लान, 84 दिन वैलिडिटी, डेली 2GB, Jiohotstar फ्री सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ!
  8. Flying Car Video: आ गई उड़ने वाली कार! Rs 2.5 करोड़ है कीमत, सड़क पर चलेगी, आसमान में भी उड़ेगी, देखें वीडियो
  9. भारत में Tesla की सबसे सस्ती कार भी मिलेगी कम से कम Rs 40 लाख में! जानें वजह
  10. Samsung Galaxy Tab S10 FE लॉन्च से पहले Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन में दिखा, नए फीचर का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »