TCL चीन में लेटेस्ट स्मार्ट स्क्रीन लाइनअप लॉन्च किया है। लाइनअप के अंतर्गत कंपनी ने इसमें 65,75, और 85 इंच के टीवी लॉन्च किए हैं। इन्हें TCL C11 स्मार्ट टीवी कहा गया है। इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। चीन के साथ-साथ इनकी उपलब्धता दुनिया के दूसरे मार्केट्स में भी होगी।
TCL C11 स्मार्ट टीवी की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1 लाख 27 हजार रुपये) से शुरू है। इन स्मार्ट टीवी खास तौर पर हाई क्वालिटी वीडियो कंटेंट देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए कंपनी ने इसमें क्वांटम डॉट मैट्रिक्स लाइट कंट्रोल दिया और अल्ट्रा हाई कलर गेमट है। जैसा कि पहले बताया गया है, इन स्मार्ट स्क्रीन में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे पिक्चर क्वालिटी की आउटपुट शानदार होगी। एम्बियंट लाइट कंडीशन में पिक्चर में जबरदस्त क्लियरिटी होने की बात कही गई है, क्योंकि इस टीवी में नैनो स्केल बायोनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
C11 स्मार्ट टीवी में फ्रेमलैस पेनोर्मिक QLED स्क्रीन है और इसमें Onkyo 2.1 Hi-Fi ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इनके खास फीचर्स में स्मार्ट कंट्रोल गेस्चर भी शामिल है। फोर वे प्रोजेक्शन के अलावा एनएफसी टच प्रोजेक्शन का भी सपोर्ट है। कंपनी ने इसमें Miliro T1 चिप का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से यह पिक्चर कंटेंट को अच्छी तरह पहचान लेती है और पिक्चर में आने वाली समस्याएं जैसे कलर लेयरिंग, इमेज नॉइज और स्क्रीन के किनारों दिखने वाले खुरदरेपन को खत्म कर देती है।
जैसा कि पहले बताया गया है, कंपनी ने लाइनअप के अंतर्गत 65,75, और 85 इंच स्मार्ट स्क्रीन लॉन्च की हैं। इसकी एडवांस्ड तकनीक की मदद से यह कमरे में टकरा कर आ रही साउंड को पकड़ लेती है और कमरे की बनावट का अंदाजा लगा लेती है। उसी आधार पर यह ऑडियो आउटपुट को बेहतर बना देती है। इस सब के अलावा इसमें एम्बियंट लाइट सेंसिंग फीचर भी दिया गया है।