डीटीएच कंपनी टाटा स्काई व वीडियोकोन डी2एच अपने सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) पर इंटरनेट ब्राउजिंग एप्लिकेशन लाएगी। इससे ग्राहक कुछ ऐप्प पर इंटरनेट का फायदा ले सकेंगे।
वीडियोकोन डी2एच के कार्यकारी चेयरमैन सौरभ धूत ने एक बयान में कहा है कि कंपनी अगली पीढ़ी के एचडी स्मार्ट एसटीबी पेश करेगी। इसके अनुसार,‘ इस उत्पाद से आपका मौजूदा टीवी एक स्मार्टटीवी में बदल जाएगा।’
टाटा स्काई ने एक बयान में कहा है कि यह सेवा आने वाले महीनों में उसके ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होगी।
टाटा स्काई के सीईओ हरित नागपाल ने कहा, हम अपने आप को सिर्फ डीटीएच ऑपरेटर नहीं मानते। हम कंटेंट मुहैया कराने वाले एक प्लेटफॉर्म हैं। कंटेंट तो यूज़र ही तय करता है कि उसे क्या चाहिए। हम इस तरह के विस्तार की ही बात कर रहे हैं।"