Stranger Things 4 सीरीज 2022 की गर्मियों में आ रही है, जिसको लेकर इसके फैंस में काफी उत्साह है। काफी वक्त से लोग 'स्ट्रेंजर थिंग्स 4' के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब इससे जुड़ी एक अहम डिटेल सामने आई है।
Netflix ने 6 नवंबर को इसके चौथे सीजन के टीजर ट्रेलर 'वेलकम टू कैलिफोर्निया' को अनवील कर दिया। चौथा सीजन, इस सीरीज के तीसरे सीजन से तीन साल बाद आ रहा है। नेटफ्लिक्स ने स्ट्रेंजर थिंग्स 4 के सभी 9 एपिसोड के टाइटल का भी खुलासा किया है।
स्ट्रेंजर थिंग्स 4 के टीजर की शुरुआत में इलेवन कहती है, प्रिय माइक, आज 185वां दिन है। मुझे लगता है कि मैंने आखिरकार तालमेल बैठा लिया है। इलेवन आगे कहती है, 'मुझे अब स्कूल भी पसंद है। मैंने बहुत सारे दोस्त बनाए हैं।' हालांकि टीजर देखकर यह साफ पता चल जाता है कि दोस्त बनाने वाली बात पर इलेवन झूठ बोल रही है।
इलेवन इसके बाद स्प्रिंग ब्रेक के लिए तैयार होने की बात कहती है और इसके पैररल चलते हुए सीन में स्कूल क्लासरूम में मौजूद उसके साथी उस पर हंस रहे होते हैं। इलेवन की ये सारी बातें उस लेटर का हिस्सा होती हैं, जिन्हें पढ़ते हुए माइक वह लेटर बंद कर देता है।
इसके बाद के दृश्यों में गनशॉट्स, सोल्जर्स, घिसटती हुई कारें, हेलिकॉप्टर्स, बड़ा सा धमाका समेत कई सारे हैरतंगेज सीन नजर आते हैं, जो यह इशारा देते हैं कि नया सीजन रोमांच से भरपूर होने वाला है और जिसमें काफी सारा सस्पेंस भी छुपा है।
ये हैं Stranger Things 4 के एपिसोड
चैप्टर वन : द हेलफायर क्लब
चैप्टर टू : वेक्नास कर्स
चैप्टर थ्री : द मॉनस्टर एंड द सुपरहीरो
चैप्टर फोर : डियर बिली
चैप्टर फाइव : द नीना प्रोजेक्ट
चैप्टर सिक्स : द ड्राइव
चैप्टर सेवन : द मैसकेयर एट द हॉकिन्स लैब
चैप्टर आठ : पापा
चैप्टर नाइन : द पिगीबैक
Stranger Things 4 का प्रीमियर 2022 की गर्मियों में नेटफ्लिक्स पर होगा, यानी जुलाई से सितंबर तक के बीच, जब अमेरिका में गर्मियों का सीजन होता है। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन- 1 और 3 भी गर्मियों में ही आया था।