Spider Man No Way Home ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में बनाए कमाई के नए रिकॉर्ड

फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में लगभग 4,468 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। Avengers: Endgame और Avengers: Infinity War के बाद हॉलीवुड की किसी मूवी का यह तीसरा सबसे बड़ा लॉन्च है।

Spider Man No Way Home ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में बनाए कमाई के नए रिकॉर्ड

IMAX के लिए फिल्म की कमाई के मामले में यह अब तक सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड साबित हुआ है।

ख़ास बातें
  • अकेले अमेरिका और कनाड़ा में फिल्म ने लगभग 1,925 करोड़ रुपये की कमाई की।
  • ब्राजील में फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा डेब्यू रहा।
  • चीन के लिए फिल्म की अभी तक कोई रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है।
विज्ञापन
Spider-Man: No Way Home ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। फिल्म की सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 5.87 अरब डॉलर (लगभग 4,468 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है। Avengers: Endgame और Avengers: Infinity War के बाद हॉलीवुड की किसी मूवी का यह तीसरा सबसे बड़ा लॉन्च है। जबकि सोनी पिक्चर्स के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। Spider-Man: No Way Home ने यह सफलता चीन में रिलीज के बिना हासिल की है जबकि चीन हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट के रूप में जाना जाता है। स्पाइडर मैन नो वे होम की भारत में रिलीज का यह हफ्ता देश में किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीक साबित हुआ है। IMAX के लिए यह अब तक सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड साबित हुआ है। 

स्पाइडर मैन नो वे होम की लगभग 4,468 करोड़ रुपये की यह कमाई दो भागों में बंटी है। इसमें 2.53 अरब डॉलर (लगभग 1,925 करोड़ रुपये) का कलेक्शन अमेरिका और कनाडा के 4,336 सिनेमा का है जबकि बाकी का  3.34 अरब डॉलर (लगभग 2,543 करोड़ रुपये) का कलेक्शन दुनिया भर के 60 क्षेत्रों का है। फिल्म की यह कमाई महज़ पांच दिनों की है। क्षेत्रवार कलेक्शन देखें तो UK में फिल्म ने 4.10 करोड़ डॉलर (लगभग 315 करोड़ रुपये), मेक्सिको में 3.20 करोड़ डॉलर (लगभग 246 करोड़ रुपये), साउथ कोरिया में शनिवार के कर्फ्यू के बावजूद 2.3 करोड़ डॉलर (लगभग 180 करोड़ रुपये), ऑस्ट्रेलिया में 1.87 करोड़ डॉलर (लगभग 138 करोड़ रुपये) की कमाई की। 

इन सभी देशों के बाद ब्राजील में फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा डेब्यू रहा जिसमें इसने 1.8 करोड़ डॉलर (लगभग 136 करोड़ रुपये), फ्रांस में 1.78 करोड़ डॉलर (लगभग ­135 करोड़ रुपये), रूस में 1.74 करोड़ डॉलर (लगभग 132 करोड़ रुपये), जर्मनी में 1.1 करोड़ डॉलर (लगभग 86 करोड़ रुपये), स्पेन में 1.04 करोड़ डॉलर (लगभग 79 करोड़ रुपये) के साथ तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग की। इसी के साथ फिल्म ने इंडोनेशिया में 80 लाख डॉलर (लगभग 62 करोड़ रुपये), ताइवान में 70.3 लाख डॉलर (लगभग 55 करोड़ रुपये), अर्जेंटिना में 60.8 लाख डॉलर (लगभग 51 करोड़ रुपये) के साथ अब तक का बेस्ट डेब्यू किया। हॉन्ग कॉन्ग में फिल्म ने 60.3 लाख डॉलर (लगभग 48 करोड़ रुपये), साउदी अरेबिया में 50.2 लाख डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये) के साथ अपना सबसे बड़ा डेब्यू किया। मलेशिया में इस मूवी ने अब तक 50 लाख डॉलर (लगभग 38 करोड़ रुपये) और UAE में 40 लाख डॉलर (लगभग 31 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है। 

इक्वाडोर में स्पाइडर मैन नो वे होम ने 30.7 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये), इजराइल में 20.7 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये), यूक्रेन में 20.4 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) न्यूजीलैंड में 20.3 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये), तुर्की में 10.4 लाख डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) और मिस्र में 10.3 लाख डॉलर (लगभग 9.9 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है। Spider-Man: No Way Home थाईलैंड में 23 दिसम्बर, जापान में 7 जनवरी और नॉर्वे में 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। जबकि चीन के लिए अभी तक कोई रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। 

Spider-Man: No Way Home ने केवल IMAX के लिए ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है बल्कि सोनी पिक्चर्स के लिए आईमैक्स में 3.6 करोड़ डॉलर (लगभग 275 करोड़ रुपये) की कमाई करके बड़े पर्दे पर अब तक का सबसे बेस्ट लॉन्च किया है। IMAX के लिए अप्रैल 2019 में Avengers: Endgame के बाद यह सबसे बड़ी ओपनिंग रही। IMAX के लिए फिल्म ने भारत के अलावा इटली, मैक्सिको, साउदी अरेबिया और तुर्की में भी बेस्ट ओपनिंग की। 50 देशों में सोनी पिक्चर्स के लिए आईमैक्स में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है जिनमें अर्जेंटिना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, रूस, ताइवान, UAE और UK का नाम भी शामिल है। 

Warner Bros ने पिछले सप्ताह में The Matrix Resurrections को कुछ देशों में रिलीज किया है। नई मैट्रिक्स मूवी ने रूस, जापान, थाईलैंड के साथ ही चार और अन्य क्षेत्रों में 90.2 लाख डॉलर (लगभग 70 करोड़ रुपये) की कमाई की है। इनमें से अकेले रूस और जापान में फिल्म ने 30.9 लाख डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपये) की कमाई की जबकि थाईलैंड में 7.94 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये) की कमाई की। यह देश में साल 2021 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। The Matrix Resurrections इस हफ्ते 71 और देशों में रिलीज होने जा रही है जिसमें भारत और अमेरिका में यह 22 दिसम्बर को रिलीज की जा रही है। अमेरिका में पहले दिन यह HBO Max पर भी रिलीज हो रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »