पिछले कुछ महीनों में Sony ने दो नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें Bravia XR A80K OLED और Bravia XR A95K OLED टीवी शामिल हैं। अब ब्रांड ने अपनी प्रीमियम लाइन को Sony BRAVIA XR X95K 85-इंच 4K Mini LED टीवी के साथ एक्सपैंड किया है।
Sony BRAVIA XR X95K 85″ 4K Mini LED TV फीचर्स: कंपनी ने इसे सिर्फ एक वेरिएंट 85-इंच में पेश किया है। इसमें कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर, एक्सआर बैकलाइट मास्टर, एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। Sony X95K टीवी में 4K मिनी में एलईडी स्क्रीन दी गई है जिसे एक्सआर बैकलाइट मास्टर ड्राइव टेक्नोलॉजी द्वारा काफी अच्छी तरह से कंट्रोल किया जाता है। इससे होता क्या है? यह मिनी एलईडी बैकलाइट को छोटे-छटे एलईडी यूनिट्स में डिवाइड कर देता है। इस तरह से यह हर यूनिट को अलग-अलग और बहुत चचे तरीके से कंट्रोल करता है। इससे मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। यह सब सोनी के अपने ही कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर के साथ संभव होता है।
Sony BRAVIA XR X95K 4K Mini LED TV : एक्सआर ट्रीलुमिनोस प्रो की मदद से टीवी को बिलियन कलर्स का एक्सेस मिल जाता है। इससे ब्राइटनेस और कलर दोनों की बेहतरीन क्वालिटी देने में मदद मिलती है। इस टीवी में 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी जिसे XR 4K अपस्केलिंग कहा जाता है। इसके आलावा Bravia XR X95K 4K Mini LED TV के अन्य पिक्चर फीचर्स में एक्सआर कॉन्ट्रस्ट बूस्टर 15 शामिल है। यह ब्राइटनेस में बदलाव लेकर आता है, जैसे की- हाई ग्लेयर, डीप शैडो आदि। इसमें एक्सआर एचडीआर रीमास्टर और एक्सआर स्मूदिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। ये फीचर्स नेचुरल 4K इमेजेज दिखने में मदद करते हैं।
4K 120 fps, वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो लेटेंसी मोड, ऑटो एचडीआर टोन और ऑटो गेम मोड के साथ-साथ इस टीवी में स्पेशल गेमिंग मोड दिया गया है। यह HDMI 2.1 के साथ कम्पेटिबल है। BRAVIA XR X95K Mini LED TV में एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो सीधा स्क्रीन से साउंड निकालता है।
कीमत और उपलब्धता: 85-इंच के BRAVIA XR-85X95K Mini LED TV की कीमत भारत में Rs 899,900 है। हालांकि, इसे ई-कॉमर्स साइट्स, सोनी सेंटर्स और भारत में रिटेल लोकेशंस से Rs 6,17,490 में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।