Skyworth ने चीन में अपनी नई 4K टीवी रेंज लॉन्च की है। Skyworth A4E टीवी सीरीज में कंपनी ने 55 इंच से लेकर 85 इंच साइज तक के टीवी पेश किए हैं। टीवी में LCD पैनल दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और 130 प्रतिशत sRGB कलर गेमट सपोर्ट है। टीवी में डुअल कोर चिपसेट A55 और A75 दिए गए हैं। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
Skyworth A4E 4K TV price
Skyworth A4E 4K TV 55 इंच से लेकर 85 इंच तक साइज में आते हैं। 55 इंच के टीवी की कीमत (
via) 2199 युआन (लगभग 25,318 रुपये) है। जबकि 85 इंच साइज टीवी की कीमत 5599 युआन (लगभग 64,500 रुपये) है।
Skyworth A4E 4K TV specifications
जैसा कि पहले बताया गया है,
स्मार्ट TV में 55 इंच से लेकर 85 इंच साइज LCD पैनल दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और 130 प्रतिशत sRGB कलर गेमट सपोर्ट है। टीवी में डुअल कोर A55 और A75 चिपसेट्स का इस्तेमाल किया गया है। इनके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये टीवी Cool Open System 9.2 पर रन करते हैं। इनमें डुअल बैंड स्पीकर दिए गए हैं जो 50W की पावर के साथ आते हैं। टीवी में आई प्रोटेक्शन फीचर भी है जिससे ये आंखों को होने वाले नुकसान से बचाते हैं। मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेनसेशन (MEMC) सपोर्ट भी इनमें दिया गया है जिससे कि मोशन ब्लर इफेक्ट को ये कम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI 2.1, USB 3.0, और डुअल बैंड WiFi दिया गया है। कंपनी ने इनमें Youku ZREAL Frame Enjoyment Zone नाम से एक फीचर दिया है जिसमें कि हाई फ्रेम रेट 4K रिजॉल्यूशन में कंटेंट देखा जा सकता है। सीरीज के 85 इंच साइज मॉडल में एक खास फीचर दिया गया है। इसमें ऑडियो विजुअल मैचिंग सिस्टम दिया गया है जो पर्सेनलाइज्ड एनवायरमेंटल कैलिब्रेशन देता है जिससे कि किसी भी कमरे के वातावरण के अनुसार पिक्चर और साउंड क्वालिटी एडजस्ट हो सकती है।