सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने नए रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने इन्हें साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज बताया है, जोकि प्रीमियम कैटिगरी में दस्तक देते हैं। सैमसंग के ये फ्रिज वाई-फाई से लैस हैं और स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए ऑपरेट किए जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि रेफ्रिजरेटर की नई रेंज में उसने भारतीय कंस्यूमर्स के हिसाब से फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इन रेफ्रिजरेटर्स में दही जमाने वाली तकनीक भी दी है, जिसे वह कर्ड माइस्ट्रो कहती है।
सैमसंग साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज की एक और खूबी इनमें दिया गया ‘ऑटो ओपन' डोर है। कंपनी के मुताबिक ये फ्रिज छूने पर ही खुल जाते हैं, क्योंकि इनमें टच सेंसर लगाया गया है। सैमसंग ने कहा है कि नई रेंज में डिजिटल इन्वर्टर मोटर कंप्रेसर पर वह 20 साल की वॉरंटी दे रही है, जो सुनिश्चित करता है कि प्रोडक्ट टिकाऊ है।
सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा कि कंपनी की नई 2023 साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर लाइन-अप भारतीय कंस्यूमर्स की 3 मुख्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है। यह रेफ्रिजरेशन की अलग-अलग जरूरतें पूरी कर सकती है। किचन की खूबसूरती बढ़ाती है साथ ही कनेक्टिड लिविंग के जरिए सहूलियत देती है।
इन रेफ्रिजरेटरों की शुरुआती कीमत 1 लाख 13 हजार रुपये है। ये फ्रिज 653 लीटर कैपिसिटी और चार ग्लास फिनिश कलर्स में आते हैं। इनमें ग्लैम डीप चारकोल, क्लीन वाइट, क्लीन नेवी और क्लीन पिंक शामिल हैं। इन रेफ्रिजरेटर्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
साइड-बाइ-साइड रेफ्रिजरेटर की खूबियों की बात करें, तो इनमें कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड मिलता है। इस फीचर से कंस्यूमर्स को सामान रखने की ज्यादा जगह और सुविधा मिलती है। इसके साथ ही पांच मोड - नॉर्मल, सीजनल, एक्स्ट्रा फ्रिज, वेकेशन तथा होम अलोन मिलते हैं। नॉर्मल मोड में फ्रिज और फ्रीजर दोनों मोड होंगे, लेकिन होम अलोन और वेकेशन मोड में केवल फ्रीजर चलेगा, फ्रिज बंद रहेगा। जिस दिन स्टोरेज स्पेस ज्यादा चाहिए उस दिन एक्स्ट्रा फ्रिज मोड की मदद से फ्रीजर को भी फ्रिज में बदला जा सकेगा। इससे सामान रखने की जगह बढ़ जाएगी। जैसाकि हमने आपको बताया इन फ्रिज में कर्ड माइस्ट्रो+ टेक्नॉलजी है। यह फ्रिज में दही जमाने में मदद करती है, लेकिन यूजर चाहें तो इसकी ट्रे को फ्रिज से हटा भी सकते हैं।