Redmi MAX 86-inch TV इंच फरवरी में चीन में Redmi K40 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था। टीवी को लॉन्च हुए दो महीने भी नहीं बीते थे कि कंपनी ने टीवी के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी। उस वक्त टीवी की कीमतों में 2000 युआन की वृद्धि की गई। मगर अब कंपनी ने इस टीवी की कीमत में कटौती की घोषणा की है जो इसे अपने मूल लॉन्च मूल्य पर वापस लाती है। यानि कि जिस कीमत में टीवी लॉन्च किया गया था अब यह फिर से उसी कीमत में मिलने लगेगा।
Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार अब इच्छुक खरीदार Redmi Max 86-inch TV को 9,999 युआन (लगभग 1 लाख 13 हजार रूपये) की बजाय अब 7,999 युआन (लगभग 90 हजार रुपये) में खरीद सकेंगे, जिसे अप्रैल में बढ़ाया गया था। निर्माता ने टीवी के लिए कम्पोनेंट्स (सीमित सप्लाई के साथ) की बढ़ी हुई मांग और महीनों पहले कीमत बढ़ाने के कारण के रूप में उतार-चढ़ाव वाली एक्सचेंज दरों का हवाला दिया। अब जबकि इसने कीमत कम कर दी है, यह मान लेना ठीक है कि कम्पोनेंट्स की सप्लाई में सुधार हुआ है।
Xiaomi की सहायक कंपनी ने 98-इंच मॉडल की कीमत में कटौती की भी घोषणा की। मार्च 2020 में लॉन्च होने पर मूल रूप से इसकी कीमत 19,999 युआन (लगभग 2 लाख 26 हजार रुपये) थी जो कि अब घटकर 17,999 युआन (लगभग 2 लाख 3 हजार रुपये) हो गई है। ये बढ़ी हुई कीमतें एक सितंबर से लागू हो रही हैं। यानि कि बुधवार 1 सितंबर से इच्छुक ग्राहक टीवी को सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।
Redmi Max 86-inch TV specifications, features
Redmi Max 86-inch TV में अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाली एलईडी-बैकलिट एलसीडी स्क्रीन है। टेलीविजन पर एचडीआर सपोर्ट एचएलजी, एचडीआर10, एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन सहित विभिन्न फॉर्मेट्स को कवर करता है। टेलीविज़न की अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो नेक्स्ट जेनरेशन के कंसोल गेमर्स के लिए उपयोगी होगी। डॉल्बी एटमॉस और DTS-HD तक के विभिन्न साउंड फॉर्मेट भी सपोर्टेड हैं, जिनका रेटेड साउंड आउटपुट 25W है।
यह टेलीविजन क्वाड-कोर सीपीयू द्वारा संचालित है और इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। चीन में Xiaomi टेलीविज़न की तरह, Redmi Max 86-इंच टीवी TV 3.0 सॉफ़्टवेयर के लिए MIUI चलाता है, जो चीन में पॉपुलर कंटेंट और स्ट्रीमिंग सर्विसेज के वाइड सिलेक्शन का सपोर्ट करता है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट हैं, जिनमें से एक ऑटो लो-लेटेंसी मोड के साथ 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट के साथ HDMI 2.1 का सपोर्ट करता है।