Realme TV, Realme Watch और Realme Buds Air Neo आज भारत में लॉन्च होने वाले हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आज के लॉन्च के साथ नए प्रोडक्ट्स सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है, इस ऑनलाइन लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज दोपहर 12.30 बजे होगी। आपको बता दें, Realme अपने Realme Buds Air के साथ पहले से ही ऑडियो सेगमेंट में मौजूद है, लेकिन रियलमी टीवी और रियलमी वॉच टेलीविज़न और स्मार्टवॉच सेगमेंट में पहली बार पेश किए जाएंगे। पिछले कुछ समय से रियलमी अपने इन डिवाइस से संबंधित जानकारियां साझा करते आ रहा है, तो ऐसे में हमें अंदाजा लग चुका है कि इन डिवाइस में हमे क्या कुछ मिलने वाला है।
Realme launch event livestream: Timing
Realme TV, Realme Watch और Realme Buds Air Neo के लिए Realme का ऑनलाइन लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कंपनी इस लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन आयोजित कर रही है, जिसे आप कंपनी के विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम जैसे
यूट्यूब,
ट्विटर व
फेसबुक पर इसका लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं। इवेंट का लाइवस्ट्रीम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
रियलमी ने दोनों डिवाइस से संबंधित इन सब जानाकरियों को किया है सार्वजनिक-
Realme TV
रियलमी टीवी कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी होगा, जो कि दो स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा साझा किए
टीज़र के मुताबिक, रियलमी टीवी में मीडियाटेक प्रोसेसर और बेहद ही कम बेजल डिज़ाइन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि रियलमी टीवी में चार स्पीकर सिस्टम के साथ 24 वॉट का आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो दिया जाएगा।
इन सब के अलावा, हम यह भी जानते हैं कि रियलमी टीवी एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करेगा और यह बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फंक्शन के साथ आएगा। गूगल असिस्टेंट सपोर्ट की जानकारी भी पुख्ता की गई है। सोशल मीडिया के एक अन्य टीज़र के मुताबिक, रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने रियलमी टीवी का एक
रिमोट कंट्रोल भी दिखाया है, जिस पर Netflix, YouTube, Prime Video, और Google Assistant को समर्पित बटन दिखे हैं।
Realme Watch
रियलमी की पहली स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की कलर टचस्क्रीन दी जाएगी, इसकी पहले ही
पुष्टि कर दी गई है। रियलमी वॉच अलग-अलग कलर स्ट्रैप विकल्प और कुछ वॉचफेस के साथ आएगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस रियलमी वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिसमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, एरोबिक्स, बैडमिंटन, योग, ट्रेडमिल, रनिंग और बाइकिंग आदि शामिल हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको '24/7 हेल्थ असिस्टेंट' बिल्ट-इन के साथ रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्ल़ड ऑक्सिज़न मॉनिटरिंग (SpO2) भी मिलेगा।
Realme Buds Air Neo
रियलमी बड्स एयर नियो में 13 मिलीमीटर ड्राइवर्स और डुअल चैनल ट्रांसमिशन
सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें गेम के लिए सुपर लो लेटेंसी मोड भी फीचर किया जाएगा। रियलमी बड्स एयर नियो में सिंगल चार्ज पर 3 घंटे का प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ 17 घंटे का प्लेबैक मिलने की भी जानकारी दी गई है।