Realme ने भारत में अपना नया 'किफायती' 4K स्मार्ट टीवी Realme Smart TV 4K के नाम से लॉन्च कर दिया है। नया टीवी 43-इंच और 50-इंच स्क्रीन साइज़ में आता है और इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है। नए रियलमी 4K स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। इसमें HDMI पोर्ट और USB पोर्ट भी मिलते हैं और स्मार्ट टीवी होने के नाते हाई-स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए LAN पोर्ट भी दिया गया है। वॉयस असिस्टेंट के आसान एक्सेस के लिए टीवी चार माइक्रोफोन से लैस आता है। इसमें Google Assistant सपोर्ट मिलता है।
Realme Smart TV 4K price in India, sale date
Realme Smart TV 4K की कीमत की बात करें, तो इसके 43-इंच स्क्रीन साइज़ की कीमत 27,999 रुपये और 50-इंच साइज़ की कीमत 39,999 रुपये है। इन्हें Flipkart, Realme.com और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए 4 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।
Realme Smart TV 4K specifications
रियलमी स्मार्ट टीवी 4के Android TV 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 43-इंच व 50-इंच स्क्रीन आकार में आता है। दोनों में 3,840x2,160 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 16: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 178-डिग्री स्क्रीन व्यूइंग एंगल मिलता है। स्मार्ट टीवी 2GB रैम और क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट पर काम करता है। यह 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Realme Smart TV 4K में चार स्पीकर यूनिट हैं, जो एक साथ मिलकर 24W आउटपुट देते हैं। आपको डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपोर्ट भी मिलेगा। टीवी पर क्वाड माइक्रोफोन हैं, जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल देते हैं।
नए Realme टीवी में Amazon Prime Video, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स प्रीलोडेड हैं। स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले स्टोर और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट भी मिलता है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4K पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, इन्फ्रारेड (IR), दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक HDMI ARC पोर्ट और एक LAN (ईथरनेट) पोर्ट शामिल हैं। टीवी पारंपरिक AV कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है और इसमें ऑप्टिकल ऑडियो आउट पोर्ट भी मिलता है।
Realme Smart TV 4K को ब्लूटूथ सपोर्टेड रिमोट कंट्रोल के साथ बंडल किया गया है, जिसमें अमेज़न प्राइम वीडियो, गूगल असिस्टेंट, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब के लिए क्विक एक्सेस हॉटकी दी गई हैं। 43 इंच एडिशन का डायमेंशन 960x563x76mm (बिना स्टैंड के) और वज़न 6.5 किलोग्राम है, जबकि 50 इंच के मॉडल का डायमेंशन 1110x647x75mm (बिना स्टैंड के) और वज़न 9.2 किलोग्राम है।