COVID-19 की वजह से लम्बे वक्त तक सिनेमाघरों पर लगे ताले अब खुल चुके है, कई आगमी फिल्में अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज न होकर सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली हैं। हालांकि, यदि फिर भी आप अभी बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सिनेमाघरों से दूर रहना चाहते हैं, तो आपके लिए मार्च महीना Netflix पर काफी कुछ खास लेकर आया है। जी हां, मार्च में नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में व शोज़ रिलीज़ होने वाले हैं, जिनकी लिस्ट हम अपने इस लेख के माध्यम से आपके लिए लेकर आए हैं।
Netflix ने मार्च 2021 के लिए अब-तक तीन ऑरिज़न का ऐलान कर दिया है, जिसमें 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' (Lipstick Under My Burkha) जैसी फिल्म का निर्माण कर चुकी अलंकृता श्रीवास्तवा की 'बॉम्बे बेगम' (Bombay Begums) शामिल है। इसके अलावा लम्बे वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'इंदु की जवानी' (Indoo Ki Jawani) और गीतांजलि राव की एनिमेटेड फिल्म बॉम्बे रोज़ (Bombay Rose) जो कि 2019 वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी जा चुकी है। इस फिल्म को दिसंबर में रिलीज़ होना था, लेकिन कोरोना काल के कारण इसकी रिलीज़ में देरी हो गई। खास बात यह है कि बॉम्बे बेगम और बॉम्बे रोज़ दोनों ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर 8 मार्च को रिलीज़ होने वाले हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं मार्च महीने में Netflix पर रिलीज़ होने वाले कॉन्टेंट पर
1. BOMBAY BEGUMS – NETFLIX - MARCH 8
NETFLIX पर बॉम्बे बेगम 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। इसका डायरेक्शन अलंकृता श्रीवास्तव और बोर्निला चटर्जी द्वारा किया गया है। जबकि सीरीज़ पूजा भट्ट, शाहना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर, अमृता सुभाष व आध्या आनंद के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक ड्रामा सीरीज़ है, जिसमें पांच अलग-अलग महिलाओं की कहानियों को दर्शाया गया है, जो कि पितृसत्ता के खिलाफ हैं। यह समाज की सोच के विपरित अपनी भूमिका अदा करती हैं, जिसके तहत उनके संघषों को सीरीज़ में दिखाया जाएगा।
2. BOMBAY ROSE – NETFLIX- MARCH 8
Bombay Rose भारत की पहली एनिमेटिड फिल्म है, जो कि 2019 वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी जा चुकी है। फिल्म की कहानी एक मुस्लिम फूल बेचने वाले पर आधारित है, जो कि एक हिंदू लड़की के प्यार में पड़ जाता है। इस एनिेमेटिड फिल्म की कहानी बिल्कुल मसालेदार बॉलीवुड फिल्म की तरह है। जहां रोमांस है, ड्रामा है और एक्शन भी है। इस फिल्म को गीतांजली राव द्वारा बनाया गया है।
3. PAGGLAIT – NETFLIX- MARCH 27
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'पगलैट' को उमेश बिष्ट द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में सान्या संध्या का किरदार निभा रही हैं, जिनके पति की मृत्यु हो गई है। लेकिन पति के मौत होने के बावजूद वह बिल्कुल दुखी नहीं है। उनकी इसी दुविधा को फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है। यह फिल्म 27 मार्च को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी।
4. INDOO KI JAWANI – NETFLIX March 2
कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'इंदू की जवानी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो कि गलती से डेटिंग ऐप के जरिए पाकिस्तानी लड़के को डेट करना शुरू कर देती है। कैसे इंदू की इस गलती की वजह से उनकी लव स्टोरी ट्रेजिट स्टोरी में बदल जाती है, ये जानने के लिए आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।