LG ने भारत में लॉन्च किया Rs 2 लाख का 48-इंच 4K TV, जानें फीचर्स

LG OLED 48CX TV भारत में ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,99,990 रुपये है। जो भी इस टीवी को खरीदने के इच्छुक हैं, वह अपने नजदीकी रिटेलर को LG India वेबसाइट के माध्यम से खोज सकते हैं।

LG ने भारत में लॉन्च किया Rs 2 लाख का 48-इंच 4K TV, जानें फीचर्स

LG OLED 48CX TV भारत में ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध है

ख़ास बातें
  • LG OLED 48CX TV में 48 इंच 4K OLED पैनल फीचर किया गया है
  • एलजी ओलेड 48सीएक्स टीवी में Eye Comfort Display डिज़ाइन दिया गया है
  • यह टीवी LGके Alpha 9 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है
विज्ञापन
LG OLED 48CX TV को भारत में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी के OLED टेलीविज़न रेंज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। LG webOS आधारित स्मार्ट टीवी AMD FreeSync और Nvidia G-Sync Compatible सपोर्ट के साथ आता है। यह 48 इंच का टीवी LG के Alpha 9 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, ऑडियो के लिए इसमें AI Acoustic Tuning  दिया गया है। इसके साथ-साथ इसमें एलजी का 'HDR 10 Pro' सपोर्ट और 4K रिजॉल्यूशन पैनल फीचर किया गया है, जिसको लेकर एलजी का कहना है कि यह एन्हैंस्ड गेमिंग, सिनेमा और स्पोर्ट्स व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
 

LG OLED 48CX TV price, availability

LG OLED 48CX TV भारत में ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,99,990 रुपये है। जो भी इस टीवी को खरीदने के इच्छुक हैं, वह अपने नजदीकी रिटेलर को LG India वेबसाइट के माध्यम से खोज सकते हैं।
 

LG OLED 48CX TV specifications

एलजी ओलेड 48सीएक्स टीवी में 48 इंच 4K (3840x2160 पिक्सल) self-lit OLED पैनल फीचर किया गया है। इसमें डॉल्बी विज़न आईक्यू और एटमॉस दिया गया है, जो कि एलजी टीवी पर डॉल्बी विज़न कॉन्टेंट को कमरे की ब्राइटनेस के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करता है। इसमें AI Acoustic Tuning audio भी दिया गया है। यूज़र्स ब्लूटूथ हेडसेट या साउंड बार को वायरलेस तरीके से टीवी के साथ कनेक्ट करके वायरलेस साउंड (2-वे ब्लूटूथ) का भी फायदा उठा सकते हैं। यह टीवी LGके Alpha 9 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

LG के अनुसार, यह टीवी यूज़र्स को बिना किसी रूकावट गेम खेलने की सुविधा देता है, जिसकी वजह से वैरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR)... वीआरआर टीवी के रिफ्रेश रेट को डायनामिक तरीके से कॉन्सोल या पीसी से आने वाले फ्रेम रेट के साथ मिलाता है। यह टीवी एचडीआर 10 प्रो को सपोर्ट करता है, जो कि एचडीआर 10 कॉन्टेंट को डिस्प्ले पर सपोर्ट करता है। HGiG के साथ यह एचडीआर गेमिंग में बेस्ट एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। अन्य गेमिंग फोक्स फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑटो लो-लैटेंसी मोड (ALLM) और Enhanced ऑडियो रिटर्न चैनल (eARC)  शामिल हैं।

टीवी में स्पोर्ट्स अलर्ट फीचर भी आता है, जो कि यूज़र्स को रियल-टाइम अलर्ट प्रदान करता है। LG OLED 48CX TV को लेकर दावा किया गया है कि इसमें वाइड व्यूविंग एंगल मिलते हैं। एलजी के अनुसार, टीवी फास्टर रिस्पॉन्स टाइम (>1ms) ऑफर करता है। इसमें बिल्ट-इन एलजी ThinQ प्लेटफॉर्म भी है, जिसमें गूगल असिस्टेंट, अमेज़न अलेक्सा, ऐप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसमें मैजिक रिमोट दिया है, जिसके साथ वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मिलेगा। टीवी में आंखों पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए Eye Comfort Display डिज़ाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ वी5.0, 3 यूएसबी पोर्ट, 4 एचडीएमआई वी2.1 पोर्ट्स, 1 ईथरनेट पोर्ट, 1 हेडफोन आउट, 1 आरएफ इनपुट और 1 डिजिटल ऑडियो आउट (ऑप्टिकल) विकल्प शामिल हैं। इसमें बिल्ट-इन 2.2 चैनल साउंड और यह 40 वॉट आउटपुट प्रदान कता है, जिसमें 20 वॉट सब-वुफर सेटअप शामिल है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon ने प्राइम मेंबर से छीन लिया ये फीचर, 1 अक्टूबर से नहीं होगा ये काम
  2. OnePlus 15 में होगी BOE की एडवांस डिस्प्ले, जानें और क्या होगा खास
  3. GST कट के बाद Voltas, Godrej, Lloyd और Whirlpool जैसे AC के दाम होंगे हजारों रुपये सस्ते
  4. ₹15 हजार से ज्यादा गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
  5. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Facebook, Instagram और YouTube पर बैन, जानें क्या है वजह
  6. ऑनलाइन गेमिंग ने कई लोगों को बर्बाद कियाः प्रधानमंत्री मोदी  
  7. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh हो सकती है बैटरी
  8. Huawei ने लॉन्च किया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs, 5,600mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सॉफ्टवेयर अपडेट से डिस्प्ले बन जाएगा टचस्क्रीन
  10. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी फेस्टिव सेल, कई डील्स हुईं रिवील!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »