Konka की ओर से स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में नई R7 सीरीज लॉन्च की गई है। यह सीरीज मिनी क्यूडीएलईडी टीवी पेश करती है। इस सीरीज के टीवी 65, 75, और 85 इंच साइज में पेश किए गए हैं। MiniQD-LED टीवी में डाइनेमिक बैकलाइट सिस्टम मिलता है जो इसकी खासियत है। साथ ही Super LampAGLR कंट्रोल स्क्रीन दी गई है। आईए जानते हैं टीवी सीरीज में ये अलग-अलग साइज के टीवी किस कीमत, और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं।
Konka R7 Mini QD-LED TV price
Konka R7 सीरीज का प्राइस 65 इंच स्क्रीन वाले मॉडल के लिए 9999 युआन (लगभग 1,13,437 रुपये), 75 इंच स्क्रीन वाले मॉडल के लिए 11,999 युआन (लगभग 1,37,942 रुपये), और 85 इंच स्क्रीन वाले मॉडल के लिए 15,999 युआन (लगभग 1,81,507 रुपये)
बताया गया है।
Konka R7 Mini QD-LED TV specifications
कंपनी ने टीवी में इनोवेटिव डिजाइन दिया है। यह देखने में प्रीमियम तो लगता ही है, साथ में मॉडर्न के साथ फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट भी कैरी करता है। टीवी में डाइनेमिक बैकलाइट सिस्टम दिया गया है। इसमें Super LampAGLR Light कंट्रोल स्क्रीन है। इन दोनों तकनीकों के मेल से यूजर के लिए व्यूइंग एक्सपीरियंस बहुत रिच होने की बात कही गई है। क्योंकि इससे क्रंट्रास्ट बेहतर होता है, स्क्रीन ग्लेयर कम होता है जिससे पिक्चर में बेस्ट क्वालिटी उभर कर आती है, ऐसा कंपनी ने कहा है। टीवी में आठ कोर वाला ड्राइविंग सिस्टम दिया गया है।
Konka R7 सीरीज के इन टीवी में 10,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो दिया गया है। टीवी में 157% BT.709 कलर गेमट मौजूद है। इसमें 178 डिग्री तक अल्ट्रा वाइड व्यूइंग एंगल दिए गए हैं। लो ब्लू लाइट एमिशन के चलते इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिलती है। इसके अलावा यह HDR10, HDR10+ और Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है।
4K 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह गेमिंग के लिए भी उपयोगी है। रिफ्रेश रेट को 144Hz MEMC Pro की मदद से 240Hz तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। टीवी में क्वाड कोर A73CPU मिलता है। इसमें 4GB रैम और 128GB मैमोरी दी गई है। यह Wi-Fi 6 की कनेक्टिविटी के साथ आता है और HDMI2.1 पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। साउंड का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इसमें JBL Pro audio दिया है।