CES 2024 में JBL Xtreme 4, Clip 5 और Go 4 लॉन्च, जानें फीचर्स

JBL Xtreme 4, Clip 5 और Go 4 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। तीनों स्पीकर LE ऑडियो के साथ ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट करते हैं।

CES 2024 में JBL Xtreme 4, Clip 5 और Go 4 लॉन्च, जानें फीचर्स

Photo Credit: JBL

JBL Clip 5 की बैटरी 12 घंटे चलती है।

ख़ास बातें
  • JBL Xtreme 4 एक सिलेंड्रीकल शेप वाला स्पीकर है।
  • JBL Clip 5 में चौड़ा कैरबिनर है जिससे ज्यादा चीजों पर क्लिप हो सकता है।
  • JBL Go 4 सिंगल चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
विज्ञापन
CES 2024 में JBL ने अपने ब्लूटूथ स्पीकर लाइनअप को अपडेट किया है, जिनमें JBL Xtreme 4, पोर्टेबल Clip 5 और पोर्टेबल Go 4 शामिल हैं। CES 2024 के दौरान कंपनियां समय-समय पर कई प्रोडक्ट्स की घोषणाएं कर रही हैं। हाल ही में ऑडियोमेकर्स Sennheiser ने नए ईयरबड्स की पेशकश भी की और JBL ने नए ईयरबड्स, हेडफोन कलेक्शन समेत काफी कुछ लॉन्च किए। यहां हम आपको JBL के नए स्पीकर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


JBL Xtreme 4, Clip 5 और Go 4 के स्पेसिफिकेशंस


JBL Xtreme 4 एक सिलेंड्रीकल शेप वाला स्पीकर है। ऑडियो के लिहाज से स्पीकर दो वूफर, दो पावरफुल ड्राइवर और ड्यूल बेस रेडिएटर्स से लैस है। इसमें एआई साउंड बूस्ट है जो पावरफुल और क्रिस्टल-क्लियर साउंड प्रदान करने के लिए AI एल्गोरिदम के साथ रियल टाइम साउंड चेक करता है। स्पीकर में रिप्लेसेबल बैटरी है, जिसके जरिए स्पीकर को 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक फीचर है।

JBL Clip 5 में चौड़ा कैरबिनर है जिससे यूजर्स ज्यादा सामान पर क्लिप कर सकते हैं। JBL का कहना है कि यह स्पीकर पिछले मॉडल की तुलना में ड्राइवर पावर में 40 प्रतिशत ग्रोथ और एक अपडेटेड साउंड सिस्टम से 15 प्रतिशत तेज और 10 प्रतिशत ज्यादा बेस प्रदान करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो स्पीकर 12 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

JBL Go 4 का चौथा एडिशन आया है। यह ब्रांड के पोर्टफोलियो में सबसे छोटा स्पीकर है। ब्रांड का कहना है कि नया स्पीकर अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा दमदार साउंड और बेस प्रदान करता है। यह स्पीकर सिंगल चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

JBL Xtreme 4, Clip 5 और Go 4 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। तीनों स्पीकर LE ऑडियो के साथ ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट करते हैं। ये सभी स्पीकर ऑराकास्ट से भी लैस हैं जिससे इन्हें कई ऑडियो डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
   
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »