JBL Tune 230NC True Wireless Earphones Review: बेहतर साउंड के साथ अच्छी बैटरी लाइफ

वियरेबल में कनेक्टिविटी और कॉल क्वालिटी ठीकठाक है। सोर्स डिवाइस से 4 मीटर की दूरी तक इयरफोन्स स्टेबल कनेक्शन मेंटेन कर लेते हैं।

JBL Tune 230NC True Wireless Earphones Review: बेहतर साउंड के साथ अच्छी बैटरी लाइफ

JBL Tune 230NC की भारत में कीमत 5,999 रुपये है।

ख़ास बातें
  • JBL Tune 230NC की बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है।
  • एएनसी और मीडियम वॉल्यूम पर इयरपीस 6 घंटे 30 मिनट चल जाते हैं।
  • JBL Tune 230NC में 6mm के डाइनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं।
विज्ञापन
अफॉर्डेबल TWS ईयरफोन्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन अब बड़ी बात नहीं रह गई है। Realme, Oppo और OnePlus जैसे ब्रैंड्स ने हाल ही में कई बहुत अच्छे ऑप्शन लॉन्च किए हैं। कुछ अधिक पॉपुलर ब्रैंड्स भी इस मामले में स्‍लो हैं। लेकिन एक ब्रैंड ऐसा है जिसने इसमें बदलाव लाने की कोशिश की है। JBL ने हाल ही में दो नए ट्रू वायरलेस हेडसेट्स को लॉन्च किया है जिनमें Tune 130NC और Tune 230NC शामिल हैं। 

JBL Tune 230NC की भारत में कीमत 5,999 रुपये है। इसमें ANC, ऐप सपोर्ट और अच्छी बैटरी लाइफ का वादा किया गया है। कीमत भी काफी हद तक वाजिब रखी गई है। क्या OnePlus Buds Z2 और Oppo Enco Air 2 Pro के साथ इस सेगमेंट में यह एक और कंपिटीटर बनकर आता है? इस रिव्यू में जानें। 
jbl

JBL Tune 230NC का डिजाइन और फीचर्स

Tune 130NC और Tune 230NC में मेन फर्क  यह है कि बाद वाले में ईयरपीस स्टेम पर माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा ईयरपीस स्टेटस इंडीकेटर भी दिए गए हैं। 

JBL Tune 230NC पर उम्मीद के मुताबिक डिजाइन एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। जैसा कि जेबीएल से उम्मीद की जा सकती है- चार्जिंग केस और ईयरपीस पर बड़े लोगो दिए गए हैं, इयरटिप्स में कलर्स देखने को मिलते हैं और सॉलिड इंडस्ट्रियल लुक और एहसास भी मिलता है। वियरेबल प्रीमियम भले ही न दिखते हों लेकिन सस्ते भी नहीं दिखते। लम्बे म्यूजिक सेशन के दौरान पहनने में ये मुझे आरामदायक लगे।  

इसका चार्जिंग केस न ज्यादा बड़ा है और न ज्यादा छोटा। वॉलेट या स्मार्टफोन के साथ यह आपकी जेब में आराम से आ सकता है। बैटरी लेवल दिखाने के लिए चार्जिंग केस पर तीन इंडिकेटर लाइट दी गई हैं। पीछे की ओर चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेल्स पैकेज में यूएसबी टाइप ए टू टाइप सी चार्जिंग केबल और कस्टमाइजेबल फिट के लिए सिलिकॉन ईयर टिप्स के तीन जोड़े दिए गए हैं।  

ईयरपीस पर इनकी अपनी इंडिकेटर लाइट मिलती हैं जो कनेक्टिविटी स्टेटस बताती हैं। साथ में एक टच सेंसिटिव जोन भी इनके स्टेम पर दिया गया है। JBL Tune 230NC को वॉटर रसिस्टेंस के लिए IPX4 रेट किया गया है। एएनसी और वॉइस कॉल के लिए हर ईयरपीस पर दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। यहां पर एक चीज निराश कर सकती है कि इनमें वियर डिटेक्शन फीचर नहीं दिया गया है ताकि डिवाइस पहने जाने या उतारे जाने पर म्यूजिक खुद से प्ले या पॉज किया जा सके। 
 

JBL Tune 230NC ऐप और स्पेसिफिकेशंस

JBL Tune 230NC में JBL Headphones app का सपोर्ट दिया गया है जो कि Android और iOS पर उपलब्ध है। इसके जरिए टच कंट्रोल को बदला जा सकता है और अलग-अलग प्रीसेट में से चुना जा सकता है। इसमें एएनसी और एम्बियंट साउंड में मोड स्विच किया जा सकता है, ईयरपीस और चार्जिंग केस पर बैटरी लेवल को देखा जा सकता है।  

इसका कंट्रोल कस्टमाइजेशन इतना स्मूद नहीं है जितना मुझे पसंद है। ऐप में आपको प्लेबैक, एएनसी और ट्रांस्पेरेंसी मोड, वॉल्यूम, वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल जैसे अलग-अलग कंट्रोल सेट्स में से चुनने का मौका मिलता है। आप हरेक ईयरपीस के लिए एक सेट चुन सकते हैं, लेकिन कंट्रोल फिक्स्ड हैं और सेट के अंदर कस्टमाइज नहीं किए जा सकते हैं। टैप गेस्चर मेरे लिए काफी पेचीदा था। कई बार ईयरपीस पहनते हुए भी सिंगल टैप गेस्चर लग जाता था।
jbl
आप अपने फोन या एलेक्सा पर इसका वॉयस असिस्टेंट चालू कर सकते हैं, जिसके लिए अलग से सेटअप करना पड़ता है। Find My Buds फीचर अच्छा काम करता है जो कि तब काम आता है जब आपके इयरपीस घर में ही कहीं गुम जाते हैं। यह काफी लाउड साउंड देता है जिससे पता लग पाता है कि ईयरपीस कहां रखे हैं। 

JBL Tune 230NC में 6mm के डाइनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इनकी फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्‍स रेंज 20-20,000Hz है। कनेक्टिविटी के लिए ये Bluetooth 5.2 के साथ आते हैं जिसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट है। हेडसेट में एएनसी और Google Fast Pair का सपोर्ट भी है।
 

JBL Tune 230NC की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

ANC और परफॉर्मेंस के मामले में JBL Tune 230NC हेडसेट OnePlus और Oppo जैसे ब्रैंड्स से तगड़ा मुकाबला करता है। इसमें अच्छा साउंड और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है। मैंने इसमें Mk.gee का Over Here सुना। सोनिक सिग्नेचर काफी बैलेंस्ड और आरामदायक था। ट्रैक के 'लो' काफी सॉफ्ट थे, मिड और हाई में साउंड क्लीन आ रहा था। इसलिए इस तरह के ट्रैक इस पर घंटों तक सुने जा सकते हैं। इसके आनंददायी साउंड के कारण मैं वॉल्यूम को अपने घर या ऑफिस जैसी जगहों पर आसानी से बढ़ा भी सकता था। साउंड स्टेज एक्पीरियंस काफी अच्छा रहा। Astropilot के With Arambol 2 ट्रैक में डायरेक्शन और दूसरे एलिमेंटे्स को महसूस कर पाना काफी आसान था। इस ट्रैक की डीप बेस काफी अच्छी और मधुर थी। कभी भी यह कमजोर या अपर्याप्त नहीं लगी। OnePlus Buds Z2 की तरह इसमें साउंड एग्रेसिव नहीं है। बेस चाहने वाले यूजर्स को इसमें कमी लग सकती है। फिर भी, साउंड क्लीन, सधा हुआ और अच्छी तरह से ट्यून किया हुआ महसूस होता है।

JBL Tune 230NC का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन काफी बेसिक है, जो कि हर अफॉर्डेबल ट्रू वायरलेस हेडसेट के साथ देखने को मिलता है। इनडोर में इस्तेमाल करने पर नॉइज काफी कम आ रहा था। लेकिन आउटडोर या घर की खिड़की खुली होने में ये उतना प्रभावी नहीं था। 
jbl
एसी का 'हम्म' साउंड, सीलिंग फैन का शोर और शहरी वातावरण का शोर आदि सुने जा सकते थे। हालांकि, एएनसी की मदद से साउंड एक्सपीरियंस बेहतर हुआ। हीयर थ्रू मोड में बनावट दिखी और साउंड गैर जरूरी रूप से एम्प्लीफाई हो गया। मैंने केवल छोटी बातचीत के लिए ईयरफोन्स को इस्तेमाल किया। 

वियरेबल में कनेक्टिविटी और कॉल क्वालिटी ठीकठाक है। सोर्स डिवाइस से 4 मीटर की दूरी तक ईयरफोन्स स्टेबल कनेक्शन मेंटेन कर लेते हैं। इनडोर में कॉलिंग के दौरान मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। आउटडोर में भी वॉल्यूम बढ़ाने पर कॉलिंग के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई। 

JBL Tune 230NC की बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है। एएनसी और मीडियम वॉल्यूम पर ईयरपीस 6 घंटे 30 मिनट चल जाते हैं। चार्जिंग केस से तीन चार्ज साइकिल मिल जाती हैं और कुल रन टाइम 26 घंटे का हो जाता है। ईयरपीस को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। जीरो से शुरू करने पर 10 मिनट के चार्ज में आपको 2 घंटे का बैकअप मिल जाता है। 
 

Verdict

JBL बजट TWS प्रोडक्ट्स के लिए नहीं जानी जाती है, लेकिन Tune 230NC की एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ यह OnePlus, Oppo और Realme जैसे ब्रैंड्स के साथ सीधे टक्कर में आ जाती है। ANC परफॉर्मेंस साधारण है और साउंड बैलेंस्ड है। ऐप की कनेक्टिविटी अच्छी है और बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। पहनने में भी डिवाइस आरामदायक है। अगर आपका बजट 6000 रुपये से कम है तो आप ये हेडसेट देख सकते हैं। 

इसमें कोई शक नहीं कि इस सेग्मेंट में कंपीटिशन तगड़ा है और पहले से ही OnePlus Buds Z2 जैसे ऑप्शन हैं या फिर अधिक अफॉर्डेबल JBL Tune 130NC भी लिस्ट में है। ओवरऑल एक्सपीरियंस को देखें तो आपको इनसे निराशा नहीं होगी।

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • Comfortable fit
  • Good app, stable connectivity
  • Balanced, clean sound
  • Very good battery life
  • कमियां
  • Ordinary ANC performance
  • A bit expensive for what’s on offer
ColourBlack
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
ColourBlack
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 Pro Air होगा 16GB रैम, Dimensity 9500 चिपसेट के साथ 19 जनवरी को लॉन्च!
  2. Vivo X200T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 9400+, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  3. Amazon Great Republic Day Sale: OnePlus, Samgung, Realme के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
  4. Amazon Great Republic Day Sale: Rs 30 हजार से सस्ते मिल रहे iQOO Z10 5G, OnePlus Nord CE5, Vivo Y400 Pro 5G जैसे धांसू फोन
  5. 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 3, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. 12 अरब 'एलियन सिग्नल' खंगाल रहे वैज्ञानिक! दूसरी दुनिया का खुलेगा राज?
  7. Amazon Great Republic Day Sale: iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 Plus, iPhone 15 पर Rs 10 हजार तक डिस्काउंट
  8. Redmi Buds 8 Lite लॉन्च हुए 36 घंटे की बैटरी, ANC फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  9. Amazon Great Republic Day सेल में Xiaomi 14 Civi, Redmi Note 15 5G, Poco M7 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  10. Amazon सेल में Rs 10 हजार से सस्ते हुए iQOO, Samsung, Poco के 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स वाले फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »