मात्र 8999 रुपये शुरुआती कीमत में Itel ने पेश किया 32 इंच HD और 43 इंच FHD Smart TV, जानें फीचर्स

Itel L3265 की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं L4365 की कीमत 16,599 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये दोनों ही टीवी कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। 

मात्र 8999 रुपये शुरुआती कीमत में Itel ने पेश किया 32 इंच HD और 43 इंच FHD Smart TV, जानें फीचर्स

Photo Credit: Itel

ख़ास बातें
  • Itel ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी L3265 और L4365 लॉन्च कर दिए हैं।
  • कीमत की बात की जाए तो Itel L3265 की कीमत 8,999 रुपये है।
  • Itel L3265 में 32 इंच की एचडी रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है।
विज्ञापन
Itel ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में नई L-सीरीज के तहत L3265 और L4365 शामिल हो गए हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में ये दोनों ही टीवी एक दूसरे से काफी अलग हैं, जिन्हें ग्राहक किफायती दामों में अपना बना सकते हैं। यहां हम आपको Itel के इन दो नए स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार बता रहे हैं। 
 

Itel L3265 और L4365 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Itel L3265 की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं L4365 की कीमत 16,599 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये दोनों ही टीवी कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। 

लॉन्च पर बात करते हुए Transsion India ने कहा कि "itel में हम ग्राहकों के लिए बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्रदान करने के लिए तैयार हैं। यही वजह है कि हमने Linux टीवी तैयार किए हैं जो एंटरटेनमेंट ऑप्शन की एक बड़ी रेंज के साथ किफायती समाधान प्रदान करते हैं।"

Itel L3265: Itel L3265 में 32 इंच की एचडी रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो कि 250 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। Itel L3265 दो 12W बॉक्स स्पीकर से लैस हैं जिन्हें डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें इनबिल्ट मल्टी सेनेरियो साउंड इफेक्ट्स मिलते हैं। टीवी में स्लिम बेजल हैं और साथ में स्टैंड आता है। प्रोसेसर की बात करें तो Itel L3265 में  1.5GHz क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है। इस टीवी में Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। स्टोरेज के लिए 512MB RAM और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Itel टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें बिल्ट इन क्रोमकास्ट है। यह टीवी Amazon Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 और समेत अन्य प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स के साथ आता है। टीवी में स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है।

Itel L4365: Itel L4365 में 43 इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि FHD रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है और इसमें 300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्मार्ट टीवी में स्लिम बेजल हैं। यह स्टैंड के साथ आता है। Itel L4365 दो 12W बॉक्स स्पीकर से लैस हैं जिन्हें डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें इनबिल्ट मल्टी सेनेरियो साउंड इफेक्ट्स मिलते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो L4365 में 1.8GHz क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ Mali G31 MP2 GPU है। स्टोरेज के लिए 512MB RAM और 4GB स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह टीवी कूलिटा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है। यह Amazon Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 आदि ऐप्स के साथ आता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
  2. सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!
  3. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  4. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  5. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है 'Ultra' मॉडल्स की सबसे बड़ी बैटरी 
  6. Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है
  7. Instagram ला रहा गजब का फीचर, अब पुरानी देखी गई रील्स को फिर से देख पाएंगे
  8. Vivo S50, S50 Pro Mini के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें सबकुछ
  9. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग दोगुनी कर सकती है Apple!
  10. Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »