मोबाइल इंडस्ट्री में स्मार्टफोन के साथ ही फीचर फोन या की-पैड फोन भी अपना अलग स्थान रखते हैं। Itel ने इसी सेग्मेंट में अपना नया 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। इसे Magic X Pro 4G कहा गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें 4G कनेक्टिविटी है, जबकि अधिकतर फीचर फोन 2G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। Itel Magic X Pro 4G में 2.4 इंच डिस्प्ले मिलता है और 2500mAh बैटरी दी गई है। इसमें 12 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस नीचे बताए गए हैँ।
Itel Magic X Pro 4G की भारत में कीमत, उपलब्धता
आईटेल मैजिक एक्सप्रो 4जी की भारत में कीमत 2,999 रुपये है। इसे कंपनी के पार्टनर चैनलों से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से
खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ 2 साल की सर्विस वारंटी भी दे रही है। इसे कंपनी ने ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया है।
Itel Magic X Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में बेहतर वॉयस क्वालिटी देने की बात कही गई है और उसके लिए यह VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए पैनल दिया गया है। रियर में भी वीजीए कैमरा फोन में मिलता है। फोन में इंग्लिश, हिंदी, गुजराती तेलुगू, तमिल, कन्नकड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, आसामी और उर्दू जैसी 12 लोकल लैंग्वेज का सपोर्ट भी दिया गया है।
बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 25000एमएएच की बैटरी है और कंपनी इसके साथ बॉक्स में चार्जर और हैंड्सफ्री भी दे रही है। इसमें बूम प्ले म्यूजिक ऐप का सपोर्ट दिया गया है। साथ में एफएम रेडियो, प्रीलोडेड सॉन्ग और ऑनलाइन म्यूजिक लाइब्रेरी का सपोर्ट है जिससे आप इस डिवाइस में म्यूजिक का पूरा आनंद ले सकते हैं। फोन में पहले से लोड हुए 8 गेम भी मिलते हैं और किंग वॉयस असिस्टेंस भी इसमें दिया गया है।