Itel ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Android TV, कीमत 16,999 से शुरू...

32-inch HD ready G32301IE स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं 43-inch Full HD G4330IE टीवी की कीमत 28,499 रुपये है। फिलहाल बाकि दो मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

Itel ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Android TV, कीमत 16,999 से शुरू...

सभी टीवी में मौजूद है 60 हर्टज़ डिस्प्ले

ख़ास बातें
  • Itel G TV Range में शामिल हैं चार नए टीवी
  • आईटेल जी टीवी रेंज में मिलेंगे तीन स्क्रीन साइज़
  • सभी टीवी Android 9.0 पर ही काम करता हैं
विज्ञापन
Itel ने पिछले साल अक्टूबर महीने में भारत में अपने एक साथ छह टीवी लॉन्च किए थे, जिन्होंने देश में अच्छा-खास बिजनेस किया। टीवी सेगमेंट में मिली सफलता को देखते हुए अब कंपनी ने अपने टीवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नई G सीरीज़ पेश की है। कंपनी ने इस G सीरीज़ के तहत चार नए Android TV मॉडल्स लॉन्च किए है। इस सीरीज़ में दो कैटेगरी उपलब्ध है , एक 2K मॉडल्स और 4K मॉडल्स... जिसमें आपको 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के स्क्रीन साइज़ मिलेंगे। G5534IE और G4334IE मॉडल 4K UHD टीवी हैं, जबकि G32301IE और G4330IE मॉडल्स 2K टीवी हैं।
 

Itel Android TV Series price in India, availability

32-inch HD ready G32301IE स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं 43-inch Full HD G4330IE टीवी की कीमत 28,499 रुपये है। फिलहाल बाकि दो मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
 

Itel 32-inch HD ready G32301IE specifications, features

Itel G32301IE HD Smart TV में एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है, जिसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 3000:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स मिलती है। इसके अलावा यह टीवी Android 9.0 पर काम करता है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में आपको 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज प्राप्त होगी। साउंड की बात करें, तो इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स के साथ 24 वॉट साउटट आउटपुट मिलता है, जिसके साथ Dolby Audio सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई/ ब्लूटूथ/ एक टर्नर/ 2 HDMI पोट्स/ 1 मिनी AV/ 1 यूएसबी, 1 हेडफोन जैक शामिल है। टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।
 

Itel 43-inch Full HD G4330IE specifications, features

Itel 43-inch Full HD G4330IE में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज़ है। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 4000:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स मिलती है। इसके अलावा यह टीवी Android 9.0 पर ही काम करता है। इसमें भी गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट आदि सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में भी आपको 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी। साउंड और कनेक्टिविटी फीचर्स भी इसके 32 इंच वेरिएंट के समान ही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई/ ब्लूटूथ/ एक टर्नर/ 2 HDMI पोट्स/ 1 मिनी AV/ 1 यूएसबी, 1 हेडफोन जैक शामिल है। टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है। इसमें भी आपको टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।
 

Itel 43-inch 4K UHD G4334IE specifications, features

Itel 43-inch 4K UHD G4334IE में अल्ट्रा एचडी (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज़ है। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1300:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स ही मिलती है। इसके अलावा यह टीवी Android 9.0 पर ही काम करता है। इसमें भी गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट आदि सपोर्ट मौजूद है। इस टीवी में आपको 2 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी। साउंड फीचर्स भी बाकि दो टीवी के समान हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई/ ब्लूटूथ/ एक टर्नर/ तीन HDMI पोट्स/ एक मिनी AV और मिनी Ypbpr/ दो यूएसबी/ 1 हेडफोन जैक शामिल है। टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है। इसमें भी आपको टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।

 

Itel 55-inch 4K UHD G5534IE specifications, features

Itel 55-inch 4K UHD G5534IE में अल्ट्रा एचडी (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 60 हर्ट्ज़ है। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1200:1 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स ही मिलती है। इसके अलावा यह टीवी भी Android 9.0 पर ही काम करता है। इसमें भी गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट व क्रोमकास्ट आदि सपोर्ट मौजूद है। इसमें भी आपको टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलेगा, जिसमें वॉयस कंट्रोल सपोर्ट मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »