IND vs SA 1st Test Live : वनडे सीरीज में मुकाबले के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें एक बार फिर तैयार हैं। दोनों टीमें अब टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भिड़ेंगी। खास बात है कि टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली भी अब टीम में शामिल हो गए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को एक मजबूत जगह देने के लिए ग्राउंड पर उतरेंगे। टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी। आमतौर पर विदेशों में होने वाले मैचों का समय इस तरह होता है कि भारतीय दर्शकों को रात में जागना पड़ता है, लेकिन साउथ अफ्रीका में खेले जा रही टेस्ट सीरीज में ऐसा नहीं होगा। आप इस मैच को दिन से ही लाइव देख पाएंगे। कहां, कब कैसे देख सकते हैं IND vs SA 1st Test Live मैच की स्ट्रीमिंग? आइए जानते हैं।
IND vs SA 1st Test क्रिकेट मैच कब खेला जाएगा ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट 26 दिसंबर यानी मंगलवार से शुरू होगा।
IND vs SA 1st Test क्रिकेट मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।
IND vs SA 1st Test क्रिकेट मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच दोपहर 1.30 से शुरू हो जाएगा। रात करीब 9.30 बजे तक यह खेला जा सकता है।
IND vs SA 1st Test क्रिकेट मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
IND vs SA 1st Test क्रिकेट मैच किस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट
Disney Plus Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें