Google Nest Mini Smart Speaker: गूगल ने भारत में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को अक्टूबर में Pixel 4 Series के साथ उतारा गया था और अब इस डिवाइस को भारत में लॉन्च कर गिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Google के इस लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी और इसकी कीमत 4,499 रुपये है। दो साल पहले लॉन्च हुए Google Home Mini का अपग्रेड वर्जन है गूगल का यह नया स्मार्ट स्पीकर और वादा किया गया है कि यह बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आता है।
Google Nest Mini Features
गूगल होम मिनी की तुलना में
गूगल नेस्ट मिनी फीचर्स की बात करें तो डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, जैसे कि वॉल-माउंटिंग के लिए हूक और नया पावर कनेक्टर पोर्ट और कैबल शामिल है। बाकी डिजाइन समान है, टॉप कवर फैब्रिक के नीचे माइक्रोफोन स्लाइडर स्विच और लाइट हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस डिवाइस को ग्लोबली अगस्त माह में लॉन्च किया गया था।
Google का दावा है कि नेस्ट मिनी डिवाइस में अलग से मशीन लर्निंग चिप का इस्तेमाल हुआ है जिस वज़ह से यह बेहतर साउंड और तेज़ परफॉर्म करती है। भारत में गूगल के यह स्मार्ट स्पीकर दो कलर वेरिएंट में मिलेंगे, चॉक और चारकोल। साथ ही यह YouTube Music, Spotify, Gaana, JioSaavn और Wynk Music म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस सपोर्ट करता है।
Google Nest Mini Price in India की बात करें तो इसका दाम भारत में 4,499 रुपये तय किया गया है। याद करा दें कि गूगल होम मिनी को भी इसी दाम में भारतीय मार्केट में
उतारा गया था। लेकिन अब Google Home Mini की भारत में
कीमत 2,999 रुपये है।