गर्मियों के मौसम में अगर आपके घर में फ्रिज नहीं है तो बड़ी मुश्किल हो जाती है। अगर आपका फ्रिज पुराना हो गया है और आप नया खरीदने का सोच रहे हैं तो क्यों ना इसे कम कीमत में खरीदा जाए? आजकल कंपनियां नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ और बेहद खूबसूरत डिजाइन में फ्रिज लेकर आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि होम एप्लाइंसेज अब जरूरत के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और इंटीरियर के आधार पर भी खरीदे जाने लगे हैं। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आज हम आपको इस पोस्ट में अमेजन ई-कॉमर्स साइट पर चल रही Monsoon Carnival सेल में डिस्काउंट पर मिलने वाले कुछ ऐसे ही फ्रिज की जानकारी देंगे। इनकी डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी सभी फीचर्स आपको पसंद आएंगे। साथ ही इन पर फिलहाल मिल रहा है काफी अच्छा डिस्काउंट, तो चलिए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स:
Panasonic 584 L with Inverter Side by Side Refrigerator: इस फ्रिज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका MRP 90,000 रुपये है और डिस्काउंट के बाद इसे 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स यही ख़त्म नहीं होते। अगर यह राशि एक-साथ देना आपके लिए मुश्किल है तो उपभोक्ता इसे Rs 3059 की शुरूआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। पुराना फ्रिज एक्सचेंज करने पर 2310 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी उठाया जा सकता है। इसी के साथ अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो 1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी उठाया जा सकता है। इस फ्रिज की कैपेसिटी 584 लीटर है। यह 2 डोर फ्रिज है।
Samsung 700 L Inverter Frost Free Side-by-Side Refrigerator: इस फ्रिज का MRP 89,590 है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से 12 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 78940 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 3716 रुपये की शुरूआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ख़रीदा जा सकता है। पुराना फ्रिज एक्सचेंज करने पर 2310 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी उठाया जा सकता है। इसी के साथ ICICI क्रेडिट कार्ड होने पर 1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी उठाया जा सकता है। यह 700 लीटर का साइड-बाय-साइड इन्वर्टर फ्रिज है। यह बिजली की 50 प्रतिशत कम खपत करता है।
AmazonBasics 564 L Side-by-Side Door Refrigerator: इस फ्रिज पर सबसे ज्यादा यानी 35 प्रतिशत का डिस्कांट मिल रहा है। इस फ्रिज का MRP 83999 रुपये है और इसे डिकाउन्ट के बाद 54749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डील में उपभोक्ता को और भी कई लाभ मिल रहे हैं। इसे 2577 रुपये की शुरूआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। पुराना फ्रिज एक्सचेंज करने पर इस पर अतिरिक्त 2310 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर इस पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह 564 लीटर का साइड-बाय-साइड फ्रिज है। आप इन तीनो में से अपने बजट के अनुसार बेस्ट विकल्प का चयन कर सकते हैं और इन पर मिल रहे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।