अगर आप कम बजट में नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। Amazon पर Lenovo IdeaPad Slim 3 और Chuwi HeroBook Air पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान लैपटॉप पर कीमत में कटौती के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है, जिसके बाद प्रभावी कीमत काफी कम हो सकती है।
Lenovo IdeaPad Slim 3ऑफर की बात करें तो
Lenovo IdeaPad Slim 3 की कीमत 30,290 रुपये है, लेकिन 44% डिस्काउंट के बाद
16,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो 812 रुपये प्रति माह ईएमआई में यह लैपटॉप आपका हो सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो Kotak Mahindra Bank डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1,250 रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए 10,850 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 6,140 रुपये हो सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले प्रोडक्ट की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Lenovo IdeaPad Slim 3 में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Intel Celeron N4020 4th Gen पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB/64GB eMMC स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें 10 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है।
Chuwi HeroBook AirAmazon पर Chuwi HeroBook Air की कीमत 29,990 रुपये है, लेकिन 47% डिस्काउंट के बाद
15,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो 764 रुपये प्रति माह ईएमआई में यह लैपटॉप आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में Kotak Mahindra Bank डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1,250 रुपये तक बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज में देने पर 10,850 रुपये तक कीमत कम हो सकती है।
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Chuwi HeroBook Air में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर के लिए यह Intel Celeron N4020 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB LPDDR4 RAM और 128GB SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है।