Blaupunkt ने ऑडियो डिवाइसेज में भारत में नया Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंड बार लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें 100W का पावर आउटपुट दिया गया है। इसमें डुअल हाई-डेफिनिशन ड्राइवर दिए गए हैं। यह 2.1 चैनल कंफिग्रेशन में आता है जिसमें वायर्ड सबवूफर भी शामिल है। साउंडबार में बिल्ट-इन इक्वेलाइजर है जो तीन अलग तरह के साउंड माोड के साथ आता है। सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए इसमें खास मूवी मोड मिलता है जो स्पेशल इफेक्ट्स और डायलॉग्स के लिए सिनेमा जैसा साउंड अनुभव दे सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Blaupunkt SBW100 Pro Plus Price
Blaupunkt SBW100 Pro Plus की कीमत
Rs 4,499 है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है।
Blaupunkt SBW100 Pro Plus Specifications
Blaupunkt SBW100 Pro Plus में पावरफुल 100W का आउटपुट मिलता है। इसमें डुअल हाई-डेफिनिशन ड्राइवर दिए गए हैं। यह 2.1 चैनल कंफिग्रेशन में आता है जिसमें वायर्ड सबवूफर भी शामिल है। साउंडबार में बिल्ट-इन इक्वेलाइजर है जो तीन अलग तरह के साउंड माोड के साथ आता है। सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए इसमें खास 'मूवी मोड' मिलता है जो स्पेशल इफेक्ट्स और डायलॉग्स के लिए सिनेमा जैसा साउंड अनुभव दे सकता है।
'म्यूजिक मोड' में यह डीप बेस और रिच टोन्स पैदा करता है। अगर आप इस पर न्यूज आदि सुनना चाहते हैं तो कंपनी ने उसके लिए अलग से एक 'न्यूज मोड' भी दिया है। इसमें क्लियर ऑडियो क्वालिटी का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI ARC, Bluetooth, USB, और AUX का सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से यह टीवी, स्मार्टफोन, और टैबलेट आदि से आसानी से कनेक्ट हो सकता है। साउंडबार के साथ कंपनी ने फुल-फंक्शनल रिमोट कंट्रोल भी दिया है। कहा गया है कि कमरे के किसी भी कोने से इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक साइड कंट्रोल पैनल भी मिलता है जिससे इसे मेन्युएली भी कंट्रोल किया जा सकता है।