Blaupunkt 50-inch Ultra-HD Android TV (50CSA7007) 5 अगस्त को भारत में लॉन्च हो गया है। Dolby Digital Plus और CyberSound जैसी फीचर्स से लैस इस स्मार्ट टीवी को जर्मन कंपनी ने गुरूवार को भारत में उतारा है। स्मार्ट टीवी को जर्मन टेक दिग्गज की ओर से नवीनतम बेजल-लेस डिस्प्ले की पेशकश के रूप में पेश किया जा रहा है। 50 इंच के स्मार्ट टीवी को भारतीय टीवी मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स (SPPL) के सहयोग से बनाया गया है। Blaupunkt smart TV 6 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Android 10 पर ऑपरेट करने वाला यह टीवी DTS TruSurround, Dolby MS12 और Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए इन-बिल्ट Chromecast और AirPlay के साथ भी आता है।
Blaupunkt 50-inch Ultra-HD Android TV price in India, availability
Blaupunkt 50-inch CyberSound Ultra-HD Android TV (50CSA7007) की कीमत है 36,999 रुपये। यह Flipkart से खरीदने के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा। 6 अगस्त यानि कि आज से टीवी के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। खबर लिखने तक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टिंग दिखाई नहीं दे रही थी। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। टीवी SPPL के लाइसेंस के तहत भारत में बना है। 50-इंच मॉडल का लॉन्च जुलाई में चार Blaupunkt CyberSound Series मॉडल के लॉन्च के बाद हुआ, जब
32-इंच,
42-इंच,
43-इंच और
55-इंच मॉडल्स को पेश किया गया था।
Blaupunkt 50-inch Ultra-HD Android TV specifications, features
नया Blaupunkt bezel-less स्मार्ट टीवी Android 10 पर ऑपरेट करता है। यह 4 स्पीकर के साथ आता है जिसमें Dolby Digital Plus, DTS TruSurround प्रमाणित ऑडियो और Dolby MS12 साउंड तकनीक के साथ 60W का अधिकतम आउटपुट है। Blaupunkt 50-inch CyberSound Ultra-HD Android TV एक एआरएम कॉर्टेक्स-ए 53 (ARM Cortex-A53) आधारित मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 2 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर गया है। इसमें 50 इंच का 4K IPS+ पैनल है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है और यह HDR10+ गैमट को प्रदर्शित करने के लिए सर्टीफाइड है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: