एमेजॉन की सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी
इस सेल में SBI के कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Indian Festival सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स को सेल शुरू से एक दिन पहले डील्स का एक्सेस मिलेगा। इस सेल में Sony, Vu और TCL जैसे प्रमुख ब्रांड्स के स्मार्ट टेलीविजन को भी कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा।
एमेजॉन की सेल में Sony Bravia 2 4K Ultra HD Smart LED TV को 99,990 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 54,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Samsung का 55-inch D Series HD Smart LED TV का प्राइस 68,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये का होगा। इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।
इसके अलावा कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI और कूपन डिस्काउंट के भी बेनेफिट भी होंगे। इससे प्रोडक्ट को सेल से भी कम प्राइस में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इससे पहले एमेजॉन की सेल में प्रमुख ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स और एयर कंडीशनर्स पर डील्स के बारे में हमने जानकारी दी थी। इस सेल में बहुत से प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी होगा।
एमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Smart TVs पर बेस्ड डील्स:
Product | MRP | Effective Sale Price | Amazon Link |
---|---|---|---|
TCL 75-inch 4K Ultra HD Smart QLED Google TV | Rs. 2,58,900 | Rs. 61,999 | Buy Now |
TCL 75-inch Metallic Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV | Rs. 2,54,900 | Rs. 61,990 | Buy Now |
Sony Bravia 2 4K Ultra HD Smart LED Google TV | Rs. 99,990 | Rs. 54,990 | Buy Now |
Samsung 55-inch D Series Brighter Crystal 4K Vivid Pro Ultra HD Smart LED TV | Rs. 68,990 | Rs. 39,990 | Buy Now |
Vu 55-inch GloQLED Series 4K QLED Smart Google TV | Rs. 50,000 | Rs. 33,490 | Buy Now |
Xiaomi X Series 4K LED Smart Google TV | Rs. 49,999 | Rs. 26,999 | Buy Now |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन