अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 (Amazon Great Freedom Festival Sale 2023) लाइव होने वाली है। सेल 4 अगस्त से शुरू होगी और 3 दिनों तक चलेगी। अमेजन ने सेल के लिए अभी से ही वेलकम पेज वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। इसमें सेल में मिलने वाली कुछ डील्स को रिवील भी किया गया है। अमेजन इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट उपलब्ध करवाएगा। इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, ऑडियो आदि शामिल हैं। चलिए जानते हैं इस सेल में मिलने वाली क्कुह बेस्ट डील्स के बारे में:
कब से कब तक होगी अमेजन सेल?अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 अगस्त 4 से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगी। अमेजन प्राइम मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस 12 घंटे पहले से ही मिलेगा। यानी की 4 अगस्त की रात 12 बजे से प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगा।
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बैंक ऑफर्स हर सेल में
अमेजन किसी न किसी बैंक से कार्ड ऑफर्स के लिए पार्टनरशिप करता है। इसे कार्ड ऑफर कहा जाता है। इस सेल में अमेजन ने एसबीआई से पार्टनरशिप की है। SBI क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शंस पर उपभोक्ता 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। बता दें, SBI डेबिट कार्ड यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023: ऑफर्स का हुआ खुलासा इस सेल की अधिकतर डील्स अभी तक रिवील नहीं की गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार,
OnePlus 10 Pro 5G को 59,999 की जगह 51,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
OnePlus 10T 5G को 54,999 रुपये की जगह 10 हजार के डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
OPPO F21s Pro को 25,999 की जगह सेल में 21,999 रुपये में लिया जा सकता है।
OPPO A77 की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन सेल में यह फोन 13,999 रुपये में मिलेगा।
Samsung Galaxy M13 की कीमत 9,999 है जिसे सेल में 9,699 में लिया जा सकता है। Fireboltt Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये की जगह 1,499 में खरीदा जा सकता है। boAt Xtend Plus को 2,599 की जगह 2,299 में खरीदा जा सकेगा। Fire TV Stick Lite को 3,999 की जगह सेल में मात्र 2,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Echo Dot 4th Gen की कीमत 4,499 रुपये है जिसे सेल में 2,749 में खरीदा जा सकता है।