Amazon ने Amazon Echo Show 8 (2nd Gen), Echo Show 5 (2nd Gen), और Echo Show 5 (2nd Gen) किड्स एडिशन स्मार्ट डिस्पले लॉन्च की हैं। बेसिक Echo Show 5 की कीमत $85 (लगभग 6,200 रुपये) से शुरू होती है। कुछ छोटे हार्डवेयर अपडेट और ज्यादा से ज्यादा कैमरा क्षमताओँ पर ध्यान देते हुए कंपनी ने इसकी स्मार्ट डिस्पले की रेंज को सेकेंड जेनरेशन स्टेटस से अपडेट कर दिया है। ये डिवाइस अमेजॉन की यूएस वेबसाइट पर लिस्ट की गई हैं जो कि खबर लिखने के समय पर आउट ऑफ स्टॉक या अनुपलब्ध थीं।
भारत में ये डिवाइस कब लॉन्च होंगी अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। आने वाले कुछ महीनों के भीतर भारत में ये डिवाइसेज अच्छी खासी कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती हैं। प्रथम जेनरेशन की Amazon Echo Show 5 और Echo Show 8 की भारत में कीमत क्रमश: 5,499 और 8,499 रुपये है। उम्मीद है कि भारत लॉन्च के समय भी ये डिवाइस इसी कीमत के आसपास रहेंगी।
Amazon Echo Show 8 (2nd Gen) price, specifications
Amazon Echo Show 8 (2nd Gen) कीमत $130 (लगभग 9,500 रुपये) है। यह MediaTek MT 8183 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और काफी हद तक बेहतर हो चुके 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आती है। इसके अलावा इसमें कोई अन्य महत्वपूर्ण हार्डवेयर या डिजाइन बदलाव नहीं किया गया है। Echo Show 8 (2nd Gen) में 8 इंच की 1,280x800-पिक्सल वाली स्क्रीन है और ड्यूल स्पीकर सिस्टम है। इसमें निजता का ध्यान रखने वाले यूजर्स के लिए कैमरे पर एक फिजिकल शटर भी दिया गया है। साथ ही यूजर Alexa voice assistant का प्रयोग भी कर सकते हैं।
The Verge की एक
रिपोर्ट के अनुसार Echo Show 8 का 13 मेगापिक्सल कैमरा 110 डिग्री का वाइड फिल्ड ऑफ व्यू देता है। विडियो कॉल के दौरान गतिमान हो रहे सबजेक्ट पर फोकस करने के लिए यह पैन और टिल्ट भी किया जा सकता है।
इसके अलावा इस डिवाइस में people-tracking का भी एक फीचर है जो बताता है कि कोई व्यक्ति कब कमरे में दाखिल हो रहा है और कब बाहर जा रहा है। यह एक रुटीन को सेट करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए यह कमरे की स्मार्ट लाइट और अन्य IoT एप्लीकेशन को ऑन करने, या फिर म्यूजिक प्ले करने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। इसको व्यक्ति विशेष के लिए भी सेट किया जा सकता है। Echo Show 8 या Echo Show 5 को सिक्योरिटी कैमरा की तरह प्रयोग करने के लिए यूजर इसमें Alexa सिक्योरिटी मोड को भी ऑन कर सकते हैं।
Amazon Echo Show 5 (2nd Gen), Echo Show 5 Kids edition price, specifications
Amazon Echo Show 5 (2nd Gen) $85 (लगभग 6,200 रुपये) की कीमत में उतारी गई है। इसमें इसके बड़े 8 इंच वाले वर्जन की अपेक्षा ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके 1st-Gen वर्जन में दिए 1 मेगापिक्सल कैमरे की जगह अबकी बार 5 इंच की इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें एक नया ब्लू कलर का ऑप्शन भी दिया गया है।
छोटा कैमरा और कम प्रोसेसिंग पावर यह दर्शाती है कि Echo Show 5 में बड़ी डिवाइस की तरह समान कैमरा क्षमता नहीं है। हां मगर यह ज्यादातर वीडियो कॉल्स और डिस्पले आधारित कार्यप्रणाली में ठीक काम करती है। प्रथम जेनरेशन की तरह इसमें 5.5 इंच की 960x480 पिक्सल की टच स्क्रीन है और यह यूजर को ऑडियो और सीमित वीडियो फंक्शन के लिए एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट का एक्सेस भी देती है।
Amazon Echo Show 5 (2nd Gen) का किड्स वर्जन हार्डवेयर के मामले में बेसिक डिवाइस के जैसा ही है। मगर इसमें अधिक लुभावना ग्रीन-ब्लू कलर का मेल दिया गया है। यह कुछ अधिक कीमत में आता है और इसके साथ यूएस में एक वर्ष की Amazon Kids Plus सर्विस और दो वर्ष की वॉरंटी मिलती है।