गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कंपनी के वार्षिक डेवलपर इवेंट की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। गूगल आई/ओ 2016 का आयोजन कैलिफोर्निया के माउटेन व्यू में 18-20 मई को किया जाएगा।
पिचई ने सोशल मीडिया के जरिए इस इवेंट की जानकारी दी। उन्होने इवेंट के बारे में कहा कि इस बार हम वहीं वापस जा रहे हैं जहां से 10 साल पहले शुरुआत की थी, माउटेन व्यू के शोरलाइन एंपीथियेटर। कंपनी पिछले कुछ सालों से सेन फ्रांसिसको के मॉस्कॉन सेंटर में इस इवेंट का आयोजन करती आई है, इसलिए इस बार अलग जगह का इस्तेमाल किसी खास वजह से हो सकता है।
कंपनी आमतौर पर इस इवेंट में नए एंड्रॉयड वर्ज़न का ऐलान करती है और कंपनी के चुनिंदा प्रशंसकों के लिए डेवलपर प्रिव्यू उपलब्ध कराया जाता है। उदाहरण के तौर पर एंड्रॉयड एम (मार्शमैलो) और उसके फ़ीचर का ऐलान पिछले साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में किया गया था। कंपनी इस दौरान अपने ऐप्स में किए जाने वाले बड़े बदलाव और क्लाउड प्रोडक्ट के बारे में भी बताती है।
Google I/O 2016 में कंपनी द्वारा एंड्रॉयड एन और उसके कुछ फ़ीचर पेश किए जाने की उम्मीद है। एंड्रॉयड में मल्टी विंडो सपोर्ट, ऐसा ही रोचक फ़ीचर है जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस पर काम कर रही है। इसे पहले एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ ही पेश किया जाना था। गूगल ग्लास के बारे में भी पता चलेगा। संभव है कि हम कार्डबोर्ड के नए और बेहतर वर्ज़न से रूबरू हों।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: