PUBG: New State को प्लेयर्स के बीच जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। PUBG के इस गेम को PUBG Mobile 2 भी कहा जा रहा है। PUBG: New State के प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले पर हाल ही में शुरू हुए थे। इस गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन को हाल में शुरू किया गया था और एक हफ्ते के अंदर इस गेम को 50 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन से ज्यादा मिल गए हैं। इस गेम को साउथ कोरिया की वीडियो गेम होल्डिंग कंपनी Krafton ने पेश किया है। हालांकि इस गेम के भारत में लॉन्च होने पर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।
PUBG: New State
प्री- रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर 25 फरवरी को शुरू हुए थे। कंपनी ने ट्टिटर पर
ट्टिट करके जानकारी दी है कि एक हफ्ते के अंदर ही इस गेम को 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिल गए हैं। हालांकि आपको बता दें कि ये प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में शुरू नहीं हुए थे।
PUBG: New State
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को गाड़ी के लिए एक स्पेशल स्किन मिलेगी। नई वेबसाइट और Google Play लिस्टिंग के अलावा, डेवलपर्स ने एक ट्रेलर भी साझा किया है, जो PUBG: New State का गेमप्ले दिखाता है। गेम 2051 पर आधारित है। आप इस ट्रेलर को नीचे देख सकते हैं। ट्रेलर में मौजूदा PUBG Mobile जैसा ही बैटल रोयाल थीम दिखाई देता है, लेकिन क्योंकि यह 2051 पर सेट है, इसलिए हथियारों से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ आधुनिक है।
इसमें प्लेयर्स को 'Troi' में उतार दिया जाता है, जो संभवतः गेम के मैप का नाम होगा। आधुनिक हथियारों और आधुनिक वाहनों के साथ गेम में कई गैजेट्स भी दिखाई देते हैं। नया गेम काफी हद तक पबजी मोबाइल जैसा लगता है। ऐसा प्रतीत होता है कि डेवलपर्स चाहते हैं कि PUBG: New State गेम में भी लोकप्रिय PUBG Mobile का अनुभव बना रहे, जिससे प्लेयर्स को नया गेम अपनाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अब तक, PUBG Studio ने गेम के रिलीज़ की कोई सटीक तारीख साझा नहीं की है, लेकिन हाल ही में एक लीक ने सुझाव दिया है कि यह अगले सप्ताह की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है। आने वाले दिनों में हम गेम को लेकर कई नई जानकारियां मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।