Krafton ने PUBG: New State के एंटी चीट सिस्टम (anti-cheat system) में नया अपडेट किया है। कंपनी ने कहा है कि इस नए अपडेट से अब गेम में गलत व्यवहार करने वाले और धोखाधड़ी करने वाले प्लयेर्स के खिलाफ सख्ती बढ़ जाएगी। क्राफ्टन ने हाल ही में धोखा करने वाले प्लेयर्स को बैन करने के लिए पॉलिसी में अपडेट किया था। यह कदम बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में चीटिंग के मामलों को कम करने के लिए उठाया गया था।
Twitter पर क्राफ्टन ने कहा कि इसने अपने एंटी चीट सिस्टम को PUBG: New State में अपडेट कर दिया है। पब्जी न्यू स्टेट को अब तक 4.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। कंपनी ने फेसबुक पर भी नए अपडेट की जानकारी को शेयर किया। इससे ऐसे प्लेयर्स के लिए मुश्किलें पैदा हो जाएंगी जो स्क्वाड में अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल करने वाले प्लेयर के साथ खेल रहे हैं।
कई सारे मल्टीप्लेयर गेम्स इस तरह के हैकर्स और चीटर्स से प्रभावित हैं जो दूसरे प्लेयर्स से आगे निकलने के लिए अवैध प्रोग्राम का सहारा लेते हैं। इस तरह के अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल गेम में उन प्लेयर्स का एक्सपीरियंस खराब कर देता है जो सही तरीके से खेल रहे हैं। इसीलिए क्राफ्टन लगातार अपने एंटी चीट सिस्टम को अपडेट करता रहता है। यह उन चीटर्स का पता लगाता है जो अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्राफ्टन ने इससे पहले इसी तरह का एक और अपडेट दिया था। इसमें धोखाधड़ी को कम करने के लिए कंपनी ने PUBG: New State को उन डिवाइसेज पर रन करने के लिए रोक दिया था जिन पर डेवलेपर ऑप्शन इनेबल था। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में चीर्टस के लिए एक नई डिवाइस बैन पॉलिसी भी लागू की थी। क्राफ्टन ने अब BGMI में धोखे से खेलने वाले गेमर्स की डिवाइस को स्थायी तौर पर बैन करना शुरू कर दिया है। इससे ये गेमर्स दूसरे अकाउंट के माध्यम से भी गेम को उस डिवाइस पर नहीं चला पाते हैं। पब्जी न्यू स्टेट के लिए भी कंपनी डिवाइस बैन पॉलिसी लाएगी या नहीं अभी इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।