Samantha Rauth Prabhu Yashodha : साउथ की चर्चित अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला। फिल्म में समांथा के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लोग इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। आइए जानते हैं ओटीटी पर कब रिलीज होगी समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी यशोदायशोदा को लेकर इसके मेकर्स ने घोषणा की है कि यह
फिल्म 9 दिसंबर को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। दर्शक घर बैठे ही इस फिल्म को एंजॉय कर पाएंगे।
फिल्म की कहनी और कास्टयशोदा एक एक्शन थ्रिलर
फिल्म है, जिसका निर्देशन हरि और हरीश ने किया है। इसकी कहानी सरोगेसी माफिया पर बुनी गई है। इस फिल्म में समांथा एक सेरोगेट मदर के किरदार में हैं, जो कि मेडिकल फील्ड में हो रहे घोटाले से पर्दा हटाती है। फिल्म में सेरोगेसी के तहत लोगों को माता-पिता बनाने के प्रोसीजर में कई तरह के अपराध और घोटाले को दिखाया गया है। ईवा नाम का समांथा का यह किरदार इसी अपराध को रोकने की कोशिश में जुटा हुआ दिखाया गया है। समांथा के साथ इस फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, संपत राज, शत्रु, मुरली शर्मा, मधुरिमा, दिव्या श्रीपदा जैसे कलाकार में मेन लीड में नजर आएंगे।
कोर्ट ने यशोदा पर लगाई थी रोक रिपोर्टस के मुताबिक, The EVA IVF अस्पताल ने इस फिल्म के खिलाफ याचिका दर्ज की थी। इस याचिका के तहत अस्पताल को नकारात्मक रूप से दिखाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में यह फिल्म रिलीज हुई थी।