Uunchai Box Office Collection : राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। रिलीज के पहले दिन के मुकाबले ऊंचाई ने दूसरे दिन कलेक्शन में 100 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई। तीसरे दिन में भी फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और इसमें 29 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऊंचाई ने अबतक 10.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह तीन दिनों का कलेक्शन है। भारतीय बॉक्स ऑफिस के बाहर भी फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार, सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। राजश्री फिल्मों की पारिवारिक कहानी के इतर
ऊंचाई 3 दोस्तों की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म ने 1.81 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 101.10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए ऊंचाई ने बॉक्स ऑफिस पर 3.64 करोड़ रुपये जुटाई। तीसरे दिन भी फिल्म देखने वालों की सिनेमाघरों में भीड़ रही। फिल्म ने 4.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से तीन दिन में इस फिल्म (Uunchai India box office Gross) ने 10.16 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जुटा लिए हैं। आज यानी सोमवार के आंकड़े जैसे ही सामने आएंगे, हम आपको अपडेट करेंगे।
फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (Uunchai Worldwide collections) की बात करें, तो फिल्म ने ओवरसीज में 2.82 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस तरह से ऊंचाई का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Uunchai Worldwide collections) 14.92 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सितारे काम कर रहे हैं। इस फिल्म में 3 दोस्तों की कहानी नजर आ रही है। तीनों दोस्त अपने चौथे दोस्त की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का निर्णय लेते हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान ने भी काम करने की इच्छा जताई थी, लेकिन सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को मना कर दिया था। सूरज बड़जात्या ने कहा कि 'जब मैं यह फिल्म बना रहा था तो सलमान ने पूछा कि सूरज क्या बना रहे हो। फिर यह कहा कि तुम पहाड़ों पर क्यों जा रहे हो। उसके बाद यह कहा कि मैं यह फिल्म कर सकता हूं। तब मैंने कहा नहीं। यह बात हम सभी जानते हैं कि सलमान पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं।' मगर मुझे फिल्म के लिए ऐसे किरदारों की जरूरत थी जो ऐसे नजर आएं कि वह नहीं चढ़ सकते हैं।