करीब एक दशक पहले अपनी पहली हिंदी फिल्म 'Kahaani' से दिल जीतने वाले बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी, सत्यजीत रे (Satyajit Ray) द्वारा बनाए गए बेहद पॉपुलर जासूसी करैक्टर फेलुदा (Feluda) की भूमिका में एक नई वेब सीरीज में दिखाई देंगे। सीरीज का नाम '
Shabash Feluda' है और इसके निर्देशक अरिंदम सिल का कहना है कि इसे सत्यजीत रे की 102वीं जयंती के तीन दिन बाद 5 मई से स्ट्रीम किया जाएगा।
'शाबाश फेलूदा' सीरीज सत्यजीत रे की कहानी 'Gangtok-e Gondogol' (अनुवाद: गंगटोक में समस्याएं) पर आधारित 10-एपिसोड की एक सीरीज होगी, जिसमें जासूस, जो सिक्किम की खूबसूरत राजधानी में छुट्टियां मना रहा है, एक व्यवसायी की रहस्यमयी मौत की जांच पूरी करता है।
निर्देशक सिल ने PTI-Bhasha से
कहा, "रे की 102वीं जयंती के अवसर पर हम महान फिल्म निर्माता और प्रतिभाशाली लेखक और चित्रकार को श्रद्धांजलि के तौर पर इसकी घोषणा कर रहे हैं।" निर्देशक का कहना है कि वे शुरू से ही परम (परमब्रत चटर्जी) को मुख्य भूमिका में लेना चाहते थे।
सिल का कहना है कि मूल कहानियों में फेलुदा बिना फिल्टर वाली सिगरेट पीते थे, लेकिन अब वह फिल्टर्ड सिगरेट पीते नजर आएंगे। ऋत्वोब्रतो मुखर्जी, फेलूदा के चचेरे भाई और सहायक तोपसे (तपेश रंजन मित्तर) का किरदार निभाएंगे। चटर्जी ने खुद पहले तोपसे की भूमिका निभाई थी। सीरीज में एक आईबी अधिकारी के रूप में एक महिला चरित्र भी पेश किया गया है, जो मूल कहानी में नहीं था।
बात करें परमब्रत चटर्जी की, तो फेलुदा-आधारित प्रोडक्शन में इनका यह दूसरा काम है। उन्होंने छह साल पहले एक और ओटीटी पर इस चरित्र को निभाया था। चटर्जी ने बताया कि “वह एक भारत-बांग्लादेश जॉइंट वेंचर था, जो कुछ एपिसोड के बाद काम नहीं कर पाया।"