Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग में भले ही ज्यादा दम नहीं दिखाया लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया है। सैम बहादुर एक बायोपिक मूवी है जिसमें विकी कौशल के अभिनय को काफी सराहना मिल रही है। सैम बहादुर ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन क्रिटिक्स की ओर से इसे सकारात्मक रिव्यू मिले हैं।
सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ डे 2 में बढ़ता दिखा। हालांकि सैम बहादुर के साथ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी। ऐसे में विकी कौशल की सैम बहादुर का कारोबार तुलनात्मक रूप से बेहद कम आंका गया। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि सैम बहादुर ने दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दो दिनों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने अब तक भारत में 15 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए हैं। हालांकि बजट के हिसाब से मूवी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है, अगर आने वाले हफ्ते में भी इसकी कमाई ऐसे ही जारी रहती है।
Sam Bahadur Box Office Collection Day 3: सैम बहादुर का तीसरे दिन का कलेक्शन कल की तुलना में अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 5.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। दिन का कारोबार खत्म होने तक यह 11 करोड़ के लगभग इकट्ठा कर सकती है। अनुमान सही साबित होने पर फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन 25 करोड़ से ऊपर पहुंच सकता है। फिल्म का बजट भी 55 करोड़ के लगभग बताया गया है। ऐेसे में सैम बहादुर लागत से कहीं अधिक कमा सकती है।
सैम बहादुर एक बायोपिक फिल्म है जो भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी की कहानी कहती है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ हैं सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे सितारे। इसके पहले विकी कौशल की दो और फिल्में इस साल रिलीज हो चुकी हैं। एक थी 'जरा हटके जरा बचके', और दूसरी थी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थीं।