'कांतारा' 250 करोड़ को पार कर 2022 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल, 'द कश्मीर फाइल्स' को भी छोड़ा पीछे

फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 275 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 6 नवंबर 2022 19:37 IST
ख़ास बातें
  • 'कांतारा' गुजरते दिनों के साथ कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
  • हिंदी बेल्ट फिल्म में 50 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।
  • फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 275 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

कांतारा ने 2022 की सबसे हिट साबित हुई टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) की 'कांतारा' (Kantara) गुजरते दिनों के साथ कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इतने कम बजट में बनी फिल्म इतना बड़ा कलेक्शन करेगी, किसी से नहीं सोचा था। यह ऐसी फिल्म साबित हुई है जैसे छोटे खोखे में बड़ा बारूद। फिल्म ने साबित कर दिया है कि कहानी में अगर दम हो तो कम बजट फिल्म भी तहलका मचा सकती है। कांतारा भी ऐसी ही फिल्म है जिसने पहले साउथ इंडिया में धमाल मचाया और देश और दुनिया के बाकी हिस्सों में। 

फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का ही भरपूर प्यार मिला है। इसी की बदौलत फिल्म अब 255 करोड़ रुपये के कलेक्शन को भी पार कर चुकी है। इसने 2022 की सबसे हिट साबित हुई टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कमाई से भी आगे निकल गई है। कश्मीर फाइल्स ने 252 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसको कांतारा ने पार कर लिया है। अब कांतारा इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 5वें नम्बर पर पहुंच चुकी है। यहां तक कि फिल्म के लिए ऑस्कर की मांग भी की जा चुकी है। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो यहां तक कहा जा रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 275 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए 5 हफ्ते बीत चुके हैं और यह लगातार आगे बढ़ रही है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नम्बर पर KGF 2 है जिसने अब तक 860 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उसके बाद साउथ की ही फिल्म RRR है जिसने 775 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। तीसरे नम्बर पर आती है ब्रह्मास्त्र, जिसने 268 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस लिस्ट में चौथी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन है जिसने 265 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद कांतारा है जिसने 255 करोड़ रुपये के करीब करोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई का ग्राफ अभी भी ऊपर की ओर जा रहा है। जबकि फिल्म महज 16 करोड़ रुपये में बनी है। 

फिल्म कांतारा की कहानी (Film Kantara Full Story )
फिल्म की कहानी सन् 1847 में शुरू होती है। एक राजा जो काफी बेचैन रहता था, एक दिन जंगल में जाता है जहां उसे वहां के स्थानीय देवता पंजुरी की मूर्ति दिखाई पड़ती है। मूर्ति को देखने के बाद राजा मन अपने आप ही शांत हो जाता है। मूर्ति से प्रभावित वह राजा उसे अपने महल में लाने की इच्छा करता है। इससे पहले कि वह मूर्ति को लेकर जाता, गांव के लोग वहां पहुंच जाते हैं और मूर्ति को ले जाने से मना कर देते हैं। 

गांव वालों का कहना था कि राजा जो चाहे ले जा सकते हैं, लेकिन उनके देवता की मूर्ति को ले जाने का उन्हें अधिकार नहीं है। कभी एक चमत्कार होता है और पंजुरी देव एक गांववाले के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। वे राजा से कहते हैं कि मैं तुम्हारे साथ चलने के लिए तैयार हूं, लेकिन एक शर्त है। 
Advertisement

शर्त ये है कि जहां तक मेरी (पंजुरी देवता) की चीख जाएगी, वहां तक की जमीन राजा को इन गांव वालों को देनी होगी, ताकि देवता के जाने के बाद भी वह खुशहाल रह सकें। राजा जमीन देने के लिए राजी हो गया तो पंजुरी देव भी राजा के साथ जाने के लिए तैयार हो गए। यहां पर पुंजरी देव ने राजा से पहले ही साफ तौर पर कह दिया कि अगर राजा या उसके किसी वंशज ने यह जमीन वापस लेने की कोशिश की तो उसका परिणाम बहुत भयंकर होगा। 

उसके बाद कहानी सीधे सन् 1970 में शुरू होती है। उस वक्त के एक राजा को जमीन पर लालच आ जाता है और वर जमीन गांव वालों से वापस छीनने की कोशिश करता है। यहां पर भूत कौला का जिक्र आता है जो मंगलौर के तटीय इलाकों में एक प्रकार की पूजा होती है, जिसे एक नर्तक करता है। इस पूजा करने वाले शख्स के अंदर पंजुरी देव के आने की मान्यता है। 
Advertisement

राजा इसी भूत कौला के दौरान जमीन को वापस मांगता है लेकिन नर्तक के अंदर पंजुरी देव आ जाते हैं। देवता जमीन देने को राजी हो जाते हैं लेकिन साथ ही कह देते हैं कि उसके बाद राजा के वंश का विनाश हो जाएगा। हुआ भी ऐसा ही, राजा के वंशज की कुछ दिनों बाद ही मौत हो जाती है। 
Advertisement

उसके बाद कहानी 1990 में शुरू होती है जिसमें राजा के अन्य वंशज अच्युत कुमार की नजर भी इसी जमीन पर पड़ी होती है। यहां ऋषभ शेट्टी गांव का रखवाला बना हुआ है। सप्तमी गौड़ा उनकी प्रेमिका बनी हैं। क्या ये दोनों मिलकर राजा के वंशज से गांव की जमीन को बचा पाते हैं, यह आपको सिनेमाघरों में जाकर पता लगेगा। अगर आप एक विजुल ट्रीट फिल्म देखना चाहते हैं तो कांतारा को मिस न करें। फिल्म का अंत सीक्वल की गुंजाइश के साथ होता है। फिल्म का दम इसी से पता लग जाता है कि इसे आईएमडीबी पर 9.5 रेटिंग दी गई है। 


Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO Z10R 5G vs Realme 15 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: कौन सा फोन है बेस्ट, जानें
  2. Vivo T4R 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
  3. 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ Motorola G86 Power लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Oppo K13 Turbo Series का भारत में लॉन्च कंफर्म, इसमें है इन-बिल्ट पंखा
  5. JioPC से फ्री में मिलेगा Adobe Express, मात्र 400 रुपये में Reliance दे रहा कंप्यूटर
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10R 5G vs Realme 15 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: कौन सा फोन है बेस्ट, जानें
  2. Vivo T4R 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
  3. 11 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन, यहां देखें डील
  4. भारत में स्मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड, Apple के iPhone 16 को मिला पहला रैंक
  5. OTT छोड़, Sitaare Zameen Par सीधे YouTube पर! सिर्फ Rs 100 में देखिए आमिर की ब्लॉकबस्टर
  6. OnePlus Independence Day Sale: OnePlus 13, Nord 5, Buds 4 के साथ इन सभी वनप्लस डिवाइसेज पर जबरदस्त डील्स
  7. ISRO के NISAR सैटेलाइट का सफल लॉन्च, धरती की निगरानी में होगा मददगार
  8. Free Fire OB50 Update Live: नई निज्ना लड़की और धमाकेदार ट्रैवल जोन फीचर, यहां से करें डाउनलोड
  9. AI की मदद से हुआ बच्चा, IVF की दुनिया में नई मेडिटकल क्रांति!
  10. Infinix GT 30 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं गेमिंग से जुड़े फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.