New OTT Release : ओटीटी पर मई का पहला वीक काफी स्पेशल होने वाला है। खासतौर पर उनके लिए जिनके पास नेटफ्लिक्स (Netflix) का सब्सक्रिप्शन है। संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज हीरामंडी (Heeramandi: The Diamond Bazaar) रिलीज हो गई है। 1 मई को रिलीज हुई हीरामंडी का यह पहला वीकएंड है। उम्मीद की जानी चाहिए कि बड़ी संख्या में नेटफ्लिक्स यूजर्स इसे देखेंगे। साथ ही अजय देवगन और माधवन की फिल्म शैतान (Shaitaan) भी ओटीटी पर आ रही है। और क्या खास है? आइए जानते हैं।
शैतान (Shaitaan)
सुपरनैचुरल थ्रिलर शैतान (Shaitaan) में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर ने काफी सनसनी मचाई थी। 8 मार्च को यह सिनेमाघरों में आई और ठीकठाक कलेक्शन कर गई। अब 4 मई यानी कल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसे जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज ने बनाया है। विकास बहल ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह 2023 में आई गुजराती हॉरर फिल्म ‘वश' (Vash) का हिंदी रीमेक है।
कहां देखें : Netflix हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar)
हीरामंडी की कहानी साल 1940 के दशक की है, जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था। स्वतंत्रता संग्राम के बैकड्रॉप पर बनी इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, शेखर सुमन, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अध्ययन सुमन, शर्मिन सहगल और ताहा शाह बदुशा मुख्य भूमिका में हैं। यह संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज है और प्यार, ताकत, बदले के साथ-साथ आजादी के फसाने को पेश करती है।
कहां देखें : Netflix लुटेरे (Lootere)
बीते कई हफ्तों से लुटेरे के एपिसोड्स डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे हैं। हर वीक नया ऐपिसोड आता है, जिसका क्लाइमैक्स पूरा हो गया है। एक शिप जिसे सोमालियाई डाकुओं ने हाइजैक कर लिया है। यह सब हुआ है सोमालिया के एक बड़े बिजनेसमैन के इशारे पर जोकि भारतीय मूल का है। क्या शिप में फंसा क्रू वहां से आजाद हो पाएगा। यह सब इस सीरीज का हिस्सा है। जिन लोगों ने लुटेरे नहीं देखी, वो सारे एपिसोड स्ट्रीम कर सकते हैं।
कहां देखें : DisneyHotstar