माना जा रहा है कि मर्जर की घोषणा के एक दिन बाद 14 नवंबर से यूजर्स को इस डोमेन पर स्ट्रीमिंग सेवाएं मिलने लगेंगी।
ख़ास बातें
जियोस्टार हो सकता है नया प्लेटफॉर्म
वायाकॉम 18 और स्टार इंडिया के विलय के बाद बनेगा
जियो हॉटस्टार की चर्चाएं थीं पहले
विज्ञापन
Jio Star Merger : रिलायंस जियो के वायकॉम18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मर्जर इस सप्ताह पूरा हो सकता है। उससे पहले एक नई वेबसाइट सामने आई है। यह कथित तौर पर भारत में दो पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विसेज- जियोसिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के लिए एक प्लेटफॉर्म हो सकती है। आसान भाषा में कहें तो जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद एक प्लेटफॉर्म ‘जियोस्टार' सामने आ सकता है। एक अलग डोमेन https://www.jiostar.com/ लाइव भी हो गया है।
बीते दिनों खबर आई थी कि दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने jiohotstar.com नाम से डोमेन खरीदा है। डेवलपर का मानना था कि मर्जर के बाद जब जियो और हॉटस्टार एक हो जाएंगे, तो इस डोमेन को खरीदने के लिए उससे कॉन्टैक्ट करेंगे। बदले में उसने कैंब्रिज में पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग की थी। हालांकि ऐसा लग रहा है कि जियो ने जियोहॉटस्टार डोमेन के बजाए जियोस्टार डोमेन पर ज्यादा भरोसा जताया है।
@yabhishekhd नाम के यूजर का कहना है कि नए OTT प्लेटफॉर्म को Jio Star कहा जा सकता है और इसका डोमेन jiostar.com है। माना जा रहा है कि मर्जर की घोषणा के एक दिन बाद 14 नवंबर से यूजर्स को इस डोमेन पर स्ट्रीमिंग सेवाएं मिलने लगेंगी। वेबसाइट पहले से ही लाइव है, लेकिन इसमें सिर्फ ‘Jio Star Coming Soon' लिखा है। यह प्लेटफॉर्म लाइव होने के बाद जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार का कंटेंट एक जगह पर आने की उम्मीद है।
कुछ महीने पुराने आंकड़े बताते हैं कि डिज्नी+ हॉटस्टार मौजूदा वक्त में भारत की टॉप स्ट्रीमिंग सर्विसेज में से एक है। Google Play Store पर उसके 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। वहीं, वायकॉम18 (आरआईएल के कंट्रोल) के जियोसिनेमा के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। दोनों का मर्जर होने के बाद जो प्लेटफॉर्म बनेगा, वह भारत में सबसे बड़ा होगा और सीधे तौर पर प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को टक्कर देगा।
Shaurya TomerShaurya Tomer को ईमेल करें
Shaurya Tomer is a Sub Editor at Gadgets 360 with 2 years of experience across a diverse spectrum of topics. With a particular focus on smartphones, gadgets and the ...और भी