Fighter Trailer : साल 2024 की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। अभिनेता ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर के किरदारों से सजी 'फाइटर' (Fighter) का ट्रेलर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। सिर्फ यूट्यूब पर ही फिल्म के ट्रेलर को 3 दिनों में लगभग 3.8 करोड़ व्यूज मिले हैं। यह देशभक्ति से लबरेज फिल्म होगी, जिसमें ये तमाम सितारे इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों के रोल में नजर आएंगे।
क्या है फिल्म का ट्रेलर?
‘फाइटर वह नहीं, जो लक्ष्य को प्राप्त करता है, फाइटर वह है, जो दुश्मनों को ठोक देता है। ऋतिक रोशन की आवाज में इसी डायलॉग से शुरू होता है फिल्म का ट्रेलर। यह दिखाता है कि पुलवामा ब्लास्ट के बाद तमाम फाइटर्स को जंग के लिए रेडी किया जाता है। वह देश के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं।
काफी पहले ही मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच केमिस्ट्री नजर आएगी। ट्रेलर में भी यह दिखाया गया है, लेकिन संभवत: इंटीमेट सीन्स को छुपाया गया है। इसके अलावा, ऐक्शन भी ट्रेलर में नजर आता है जो ज्यादातर आसमान में दिखाया गया है।
रिपोर्टों के अनुसार फाइटर में ऋतिक की भूमिका स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की है। दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ का रोल कर रही हैं। अनिल कपूर को रोल मिला है ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह का। फिल्म का निर्माण किया है वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने।
फाइटर के निर्देशक हैं सिद्धार्थ आनंद जो 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में बना चुके हैं। विशाल-शेखर ने फिल्म का म्यूजिक दिया है। यह 25 जनवरी को रिलीज होगी। टिकटों की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है।