इस साल के आखिर में शाहरुख खान (SRK) स्टारर और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से Dunki रिलीज होने वाली है। हिरानी को सामाजिक कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है और 'डंकी' भी इसी तरह की फिल्म बताई जा रही है। कुछ महीनों पहले SRK ने Pathaan के साथ बॉलीवुड सहित विदेशों में भी तहलका मचाया था और हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'Jawan' के प्रिव्यू से फैंस का दिल जीता कि अब, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के बादशाह ने 'Dunki' के रिलीज से पहले ही 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जी हां, आपने सही पढ़ा।
बॉलीवुड हंगामा की
रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने JioCinema के साथ सबसे बड़ी पोस्ट-थिएट्रिकल डिजिटल डील की है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट को एक सूत्र से पता चला है कि Dunki के डिजिटल राइट्स JioCinema को 155 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी एक भाषा में रिलीज हुई फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील है।
सूत्र ने वेबसाइट को यह भी बताया है कि भारत के दो सबसे बड़े ग्लोबल आइकन एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिससे ग्लोबल प्रभाव पैदा करने की उम्मीद है, जिसके कारण अब तक की सबसे बड़ी पोस्ट-थियेट्रिकल डील हुई है।
Dunki की 155 करोड़ रुपये की यह डील कथित तौर पर SRK की सितंबर में रिलीज होने वाली 'Jawan' और Netflix की डील से भी ज्यादा है।
फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है।
फिलहाल फिल्म के स्टोरी प्लॉट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि Dunki उन लोगों के ऊपर आधारित है, जो कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में प्रवास के लिए 'Donkey Flight' नामक अवैध तरीका अपनाते हैं और गैर-कानूनी तरह से बॉर्डर क्रॉस करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में इस तरीका का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है।